हाथरस कांड की पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए निकाला कैंडल मार्च…
मुरादनगर, 06 अक्टूबर। हाथरस कांड की पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए असालतनगर गांव के लोगों ने सोमवार शाम को कैंडल मार्च निकाला। सभी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। सोमवार शाम को असालतनगर गांव के प्रधान विनोद कुमार के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में दलित समाज के लोग जमा हुए। सभी ने हाथरस कांड की पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग करते हुए गांव में कैंडल मार्च निकाला। तत्पश्चात सभी गांव के मुख्य चौक पर जमा हुए और प्रदेश सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। ग्राम प्रधान ने बताया कि प्रशासन ने जिस प्रकार हाथरस कांड की पीड़िता के शव का अंतिम संस्कार करके उसके स्वजन को धमकाने का काम किया गया है, उससे प्रत्यक्ष सिद्ध होता है कि प्रदेश सरकार की मंशा पीड़िता को न्याय देने की नहीं है। घटना के बाद से ही सरकार तथ्यों से खिलवाड़ करने में लगी हुई है। बाद में ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के नाम संबोधित एक ज्ञापन थाना भारी अमित कुमार को सौंपा। इस दौरान शेरपाल, नरेंद्र कुमार, सोनू, अशोक सुबोध, जितेंद्र, सिद्धार्थ, राहुल बौद्ध व अन्य लोग मौजूद रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…