दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां के बुलावे पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने अपने प्रतिनिधि मंडल के रुप में भेजा अल्पसंख्यक मोर्चा…
उर्स-ए-रज़वी में सौ लोगों की अनुमति दिलवाने का शुक्रिया अदा करने के लिए बुलाया…
बरेली/उत्तर प्रदेश मंगलवार को दरगाह प्रमुख नबीर-ए-आला हज़रत,हज़रत सुब्हान रज़ा खान(सुबहानी मियां) के बुलावे पर व केन्द्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार जी के आदेश पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल मोर्चे के ज़िला अध्यक्ष श्री परवेज़ मियां के नेतृत्व में दरगाह-ए-आला हज़रत पंहुचा।इस अवसर पर दरगाह के पूर्व सज्जादा नशीन नबीर-ए- आला हज़रत अल्लामा मौलाना हूज़ूर सुब्हानी मियां जी ने 11,12,13 अक्टूबर से आयोजित होनें वाले 102वें उर्स-ए-आला हज़रत आयोजन के लिए केन्द्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार के योगदान की सराहना करते हुए बताया कि दरगाह की ओर से एक कमेटी ने जनाब संतोष गंगवार साहब से उनके दफतर में मुलाकात करके सूबे के मुखिया जनाब योगी आदित्यनाथ साहब सूबे के कैबिनेट बज़ीर जनाब सुरेश खन्ना साहब को एक पत्र लिखने की गुज़ारिश की थी।जिसका मज़मून ये था कि प्रदेश सरकार हर साल आयोजित होने वाले उर्स-ए-आला हज़रत को कोविड 19 की वजह से इस बार कोविड की ही गाइडलाइंस के हिसाब से समापन करवाने के लिए शासन और प्रशासन को निर्देशित करें।अपने कार्यालय में उपस्थित दरगाह कमेटी की मांग को सर आंखों पर लेते हुए मान्नीय मन्त्री जी ने शासन को न सिर्फ पत्र लिखा बल्कि शासन की ओर से उर्स-ए-आला हज़रत के सफल आयोजन के लिए 100 लोगों के शामिल होने की परमीशन भी करवाई जिसके लिए हम उनका तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हैं।और अब हमारा ये फर्ज़ है कि सरकार द्वारा निर्धारित की गई कोविड 19 की गाइडलाइंस के अनुसार उर्स का समापन करवाकर प्रशासन का सहयोग करें जिसके लिए दरगाह की ओर से उचित इंतज़ाम कर दिए गए।उर्स में शामिल सभी सौ लोगों को एक विशेष आईoकार्ड प्रदान किया जाएगा। इसमें महत्त्वपूर्ण बात ये है कि जिन सौ लोगों को पहले दिन के आयोजन के लिए आई०कार्ड प्रदान किया जाएगा उनको दूसरे कार्ड न देकर सौ अन्य लोगों को कार्ड प्रदान किया जाएगा इसी प्रकार से तीसरे दिन की भी व्यवस्था रहेगी इस प्रकार तीनों दिन के आयोजनों में आला हज़रत फ़ाज़िल-ए-बरेलवी रह०अलैह०के उर्स मुबारक पर उनके चाहने वाले उर्स में शामिल हो पाएंगे। इसके अलावा उर्स स्थल पर मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा और कोरोना से बचाव के अन्य साधन भी उर्स स्थल पर मौजूद रहेंगे।
इस अवसर पर दरगाह के पूर्व सज्जादा नशीन नबीर-ए-आला हज़रत सुब्हानी मियां जी ने उपस्थित प्रतिनिधि मंडल का स्वागत करते हुए मोर्चे के कार्यों की खूब सराहना की और उर्स के मुबारक मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे की हर संभव उपस्थिति का आमन्त्रण भी दिया।
वहीं मोर्चे के ज़िला अध्यक्ष डॉ परवेज़ मियां ने बताया कि माननीय मंत्री जी ने अल्प संख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों को उर्स की तैयारियों में हाथ बंटाने के लिए हज़रत के पास भेजा है ताकि आला हज़रत फ़ाज़िल-ए-बरेलवी के उर्स मुबारक की तैयारियों में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा भी पिछले साल की तरहां हाथ बंटा सके जिसके लिए हम दरगाह प्रमुख नबीर-ए-आला हज़रत सुबहानी मियां की ख़िदमत में हाज़िर हुऐ हैं और भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रत्येक पदाधिकारी तहेदिल से उर्स-ए-आला हज़रत की तैयारियों में जुटेगा।
प्रतिनिधि मंडल में मोर्चे के ज़िला उपाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी अरशद पठान ज़िला कोषाध्यक्ष निहाल खान भाजपा नेता शावेज़ रईस उपाध्यक्ष नदीम खान राहिल सैफी और दरगाह की ओर से शाहिद नूरी औरंगजेब नूरी ज़ाहिद खां जमशेद शम्शुद्दीन नूरी परवेज़ नूरी नासिर कुरैशी आदि उपस्थित रहे
संवाददाता-इमरान खान(अरशद पठान) की रिपोर्ट…