आँख की जाँच के बाद ग़रीबों को मिला मुफ्त चशमा, चशमा पहन कर बुज़ुर्गों के चेहरे पर आई चमक…

आँख की जाँच के बाद ग़रीबों को मिला मुफ्त चशमा, चशमा पहन कर बुज़ुर्गों के चेहरे पर आई चमक…

प्रयागराज/उत्तर प्रदेश:- करैली थानांतरगत बिसौना में पिछले हफ्ते हुई आँखों की जाँच के बाद सोमवार को जब शाहिद प्रधान द्वारा ग्रामीण महिलाओं और बुज़ुर्गों को मुफ्त चशमा दिया गया तो उनके चेहरे पर चमक उभर आई।वरिष्ठ नेत्र सर्जनों व डाक्टरों की टीम द्वारा पिछले रविवार को तक़रीबन 450 लोगों के आँखों की जाँच का कैम्प लगा कर परिक्षण किया गया था जिसमे दवाई मुफ्त देते हुए तीन सौ पचहत्तर लोगों को चशमे लगाने के नम्बर आवंटित किए गए थे। एक हफ्ते बाद उन सभी को शाहिद प्रधान द्वारा अपने आवास पर चशमा वितरण किया गया।ग़रीब महीलाओं और बुज़ुर्गों के आँखों पर चशमा लगते ही चेहरे पर रौनक़ छा गई।सभी ने मुफ्त चशमा मिलने पर शाहिद प्रधान के सर पर हाँथ रख कर आर्शिवाद दिया। प्रधान शाहिद अब्बास रिज़वी ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा की वरिष्ठ नेत्र सर्जन द्वारा जिन लोगों को मोतियाबिन्द के आपरेशन की सलाह दी गई है उनका एक माह बाद मुफ्त आपरेशन करवाने का भी प्रबन्ध करुंगा। चशमा वितरण कार्यक्रम में गौरी शंकर, आनन्द निषाद, फैज़ अब्बास,संजय निषाद, नफीस अन्सारी, मोहसिन अब्बास, कल्बे अब्बास आदि लोग मौजूद रहे।

पत्रकार इरफान खान की रिपोर्ट…