रेप केस बढ़ने के लिए ‘आबादी, इंटरनेट, युवा और…
जिज्ञासा’ कारण, DGP बोले…
राजस्थान फोकस कर रही है कि बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित किया जाए और परिजनों को भी इस संबंध में समझाया जाना चाहिए कि इंटरनेट का उपयोग सकारात्मक कार्यों के लिए ही किया जाए।
डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने कहा कि साइबर क्राइम को रोकने के लिए नई कार्ययोजना बनाई जा रही है और नई सेल का गठन किया गया है,जिसमें बाहर के एक्सपर्ट लोगों को भी शामिल किया गया है।सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराधों की मॉनिटरिंग की जाएगी और निश्चित रूप से सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराधों पर लगाम लगाना बहुत जरूरी है।
पुलिस कर्मियों की मिल रही शिकायतों के सवाल पर डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने कहा कि शिकायत आने का मुख्य कारण है कि हर आदमी पुलिसकर्मी से अपेक्षा रखता है और यह जरूरी नहीं कि कोई हर आदमी शालीन हो और शालीन होने के लिए किसी भी रैंक का कोई ताल्लुक नहीं है,जो गलती करता है और गलती करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ एक्शन होता है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…