*दो पक्षों में मारपीट, पिस्टल लूटने का आरोप*
*मोदीनगर, 04 अक्टूबर* निवाड़ी थानाक्षेत्र के गांव में रविवार दोपहर दो पक्षों के बीच मारपीट होने का मामला सामने आया है।एक पक्ष के व्यक्ति का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने उनकी लाइसेंसी पिस्टल लूट ली है।जबकि,मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में लंबे समय से रंजिश चली आ रही है।पिस्टल लूटने की बात संदिग्ध लग रही है। थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि दो पक्षों में मारपीट हो रही है। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां कोई नहीं मिला। कुछ ही देर बाद एक पक्ष के व्यक्ति ने थाने पहुंचकर आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष के एक युवक ने मारपीट कर उनकी लाइसेंसी पिस्टल लूट ली है। उनकी तरफ से थाने में तहरीर भी दी गई है। वहीं, मामले में एसएचओ निवाड़ी महेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों लोगों के बीच काफी समय से किसी बात को लेकर रंजिश चली आ रही है,पिस्टल लूटने की बात संदिग्ध लग रही है।तहरीर मिली है,मामले में जांच चल रही है।