*नकली नोटों की गडि्डयों पर असल नोट लगाकर ठगी करने वाले*

*नकली नोटों की गडि्डयों पर असल नोट लगाकर ठगी करने वाले*

*दो ठग दबोचे*

*गाजियाबाद, 04 अक्टूबर* मनोरंजन के नोटों की गडि्डयों में नीचे व ऊपर असली नोट लगाकर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को लोनी पुलिस ने रविवार को गिरफतार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लाखों के नकली नोट व तमंचा बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि ये दिल्ली -एनसीआर में सक्रिय हैं। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि लोनी पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वे बड़े ठग निकले।इन ठगों में पड़ोना कुशीनगर निवासी सनव्वर व मौजपुर जाफराबाद निवासी चंदप्रकाश हैं। पूछताछ ने इन्होंने बताया कि ये लोग लोनी इकरामनगर निवासी बशीर के साथ मनोरंजन नकली नोट बनाते हैं। इन नोटों की गडिडयों के उपर व नीचे असली नोट लगाते हैं और फिर लोगों को एक लाख के बदले तीन लाख रूपये देने का लालच देकर झांसे में लेकर ठगी करते हैं।अभी तक दिल्ली- एनसीआर में ही वह कई लाख की ठगी कर चुके हैं। वहीं विजय नगर पुलिस ने दो जिला बदर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें बागू कृष्ण नगर निवासी प्रवेश व रोहित हैं। ये कई अपराधों में लिप्त रहे हैं। इन्हें जिला बदर किया हुआ है लेकिन फिर भी गाजियाबाद जिले में घूमते थे।