उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की..
लखनऊ 2 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज अपने सरकारी आवास ७- कालिदास मार्ग पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने दोनों महापुरुषों के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि गांधी जी की जीवन-दृष्टि भारत ही नहीं ,संपूर्ण विश्व के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करती है। आज गांधी हमारे बीच नहीं हैं किंतु एक प्रेरणा और प्रकाश के रूप में लगभग सभी मुद्दों पर उनके विचार और सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं। आगे कहा कि सम्पूर्ण स्वच्छता व आत्म निर्भर भारत जैसे सरकार के बहुउद्देशीय व जनोन्मुखी कार्यक्रमों मे भी गांधी जी का दर्शन परिलक्षित हो रहा है।
श्री मौर्य ने कहा कि किसानो के हित मे लाल बहादुर शास्त्री के विचार यकीनन बहुत ही प्रेरणादायक हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…