पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबी राशिद का अवैध मकान ढहाने पहुंची एडीए, हुआ विरोध…
प्रयागराज/उत्तर प्रदेश:- बेली में पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद के करीबी राशिद का मकान ढहाए जाने का महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया है। भारी पुलिस फोर्स होने के बावजूद विरोध और नारेबाजी हो रही है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम जिला और पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में मकान को जमींदोज करने के लिए पहुंची। पहले तो लोगों ने इसका विरोध किया लेकिन फोर्स की मौजूदगी में ढहाने की कार्रवाई शुरू हुई।
अतीक और उनके करीबियों की अवैध अचल संपत्ति को ढ़हाया गया
इन दिनों प्रयागराज में पूर्व सांसद व माफिया अतीक अहमद व उनके शूटरों व करीबियों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। जिला प्रशासन और एडीए के साथ ही पुलिस इस अभियान में जुटी है। अतीक और उनके करीबियों की अवैध अचल संपत्ति को ढहाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को भी कार्रवाई की जा रही है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम पुलिस फोर्स के साथ बेली में अतीक के करीबी राशिद के मकान को तोड़ने पहुंची थी।
राजकीय आस्थान की भूमि पर बना है अवैध मकान
ध्वस्तीकरण टीम का कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया। घर की महिलाओं ने गेट खोलने से मना कर दिया। हालांकि अधिकारियों के समझाने व पुलिस फोर्स के कारण विरोध करने वाले शांत हो गए। महिला पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। इसके बाद मकान काे ढहाने की कार्रवाई शुरू हो सकी। राशिद द्वारा राजकीय आस्थान की जमीन पर मकान का अवैध निर्माण कराए जाने के खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है।
पिछले दिनों अतीक के शूटर का लॉज गिराया गया था
पूर्व सांसद अतीक अहमद के शूटर भुट्टो के शहर स्थित बेली में दो मंजिला लाॅज को ढहाने की कार्रवाई पिछले दिनों हुई थी। लगभग 500 वर्ग गज क्षेत्रफल में बने भुट्टो के इस लाज में 40 से 50 कमरे थे। एसीएम द्वितीय प्रेमचंद्र मौर्य के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में पीडीए की टीम ने लॉज को गिरवा दिया था। भुट्टो का लाज भी राजकीय स्थान की भूमि पर अवैध बना था। जमीन और लाज की कीमत करोड़ों में थी।
विरोध के कारण आगे का हिस्सा किया गया जमींदोज
बेली उपरहार में राजकीय आस्थान की जमीन पर पूर्व सांसद अतीक अहमद के गुर्गे द्वारा बनवाए गए अवैध दो मंजिला मकान ढहाने की इसके पूर्व भी कार्रवाई हुई थी। सपाइयों और स्थानीय लोगों के भारी विरोध के कारण दो दिन ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया था। बेली उपरहार में अरशद, राशिद व उनके भाइयों ने राजकीय आस्थान की करीब 10 बिस्वा जमीन पर अवैध बिल्डिंग और लॉज का निर्माण करा लिया। हालांकि, अवैध बिल्डिंग का निर्माण अलग-अलग हिस्सों में कराया गया है।
पत्रकार इरफान खान की रिपोर्ट…