कादरी कॉलोनी बना नशेड़ी ओ का अड्डा…
खटीमा कादरी कॉलोनी के पास श्री राम अरोड़ा जी का खाली खेत बना नशेड़ी ओ का अड्डा इस खाली खेत में जुआरी और नशेड़ी इस खेत में पड़े रहते हैं आज यहां शिवा पुत्र भगवान दास निवासी खेतल सांडा रात भर नशे की हालत में बेहोश पड़ा रहा कॉलोनी वासियों ने इसकी सूचना चकरपुर पुलिस को दी कुछ पुलिस वालों ने पहुंचकर 108 एंबुलेंस को बुलाकर उसे उठाकर ले गए इस खेत काफी बड़ी बड़ी घास है और बाउंड्री भी है इसलिए नशेड़ी इस जगह को सबसे सुरक्षित जगह मानते हैं कादरी कॉलोनी निवासी अनवार अहमद मलिक जी का कहना है हम लोग बहुत परेशान हैं हम लोगों को शाम होते ही डर लगने लगता है इसलिए अपने घरों ने बंद हो जाते हैं कादरी कॉलोनी हेतु नगर पालिका में लेकिन नगर पालिका की कोई भी सुविधा यहां नहीं है ना कोई सफाई कर्मचारी आता है ना यहां पानी की सुविधा है वही कॉलोनी वासियों ने कहा हम लोगों ने कई बार नगर पालिका और एसडीएम साहब को भी अवगत कराया लेकिन कॉलोनी वासियों की खबर अभी तक किसी ने नहीं ली है
पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट…