खाना न मिलने पर पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला…
खुद भी की आत्महत्या की कोशिश, गांव वालों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया…
देर रात घर आए पति से पत्नी ने खुद निकाल कर खाने को कहा था…
लखनऊ/जौनपुर। जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के मजडीहा गांव में बीती रात खाना न देने पर पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पत्नी की हत्या करने के बाद उसने खुद भी फांसी लगाने की कोशिश की। आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया और घर में बांधकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद हो गई है।
मजडीहा गांव निवासी साजिद (32 वर्ष) का निकाह करीब छह वर्ष पहले आजमगढ़ के भादौ गांव निवासी फरीदा (28 वर्ष) से हुआ था। उनके दो बच्चे ओबैद (5 वर्ष) और शिफा (3 वर्ष) वर्ष हैं। शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति-पत्नी में अनबन शुरू हो गई थी। इससे क्षुब्ध पत्नी विवाह के तीन साल बाद से ही मायके में रह रही थी। एक माह पहले ही साजिद उसे विदा कराकर फिर घर लाया था।
साजिद कल देर रात कहीं से घर आया और पत्नी से खाना मांगा। बच्चों के साथ सोई पत्नी ने खुद खाना लेकर खाने को कहा तो साजिद भड़क उठा। पति-पत्नी में विवाद बढ़ने के बाद साजिद ने कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया। गुस्से से भरे साजिद ने पत्नी सिर और गर्दन पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से कई वार किए, जिससे मौके पर ही फरीदा की मौत हो गई। बच्चों के रोने व चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे तो साजिद खुद को भी फंदा लगाने की कोशिश कर रहा था। लोगों ने उसे पकड़ लिया और रस्सी से बांधकर सूचना पुलिस को सूचना दी।
एसपी (सिटी) डॉ संजय कुमार ने बताया कि खाना बनाने-खाने को लेकर विवाद में पति ने कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी की हत्या कर दी है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। (25 सितंबर 2020)
विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,