अगले महीने भारत में दौड़ेगी जेएलआर की एसयूवी डिफेंडर…
नई दिल्ली , 24 सितंबर। जगुआर लैंड रोवर ( जेएलआर ) ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी लैंड रोवर डिफेंडर को 15 अक्टूबर को भारत में उतारने की घोषणा की है । कंपनी ने इस मॉडल के लिए बुकिंग शुरु कर दी है । जेएलआर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने बयान में कहा , ” यह हमारे लिए गौरव का क्षण है । 2009 में भारतीय बाजार में उतरने के बाद हम पहली बार डिफेंडर को यहां ला रहे हैं । ” उन्होंने कहा कि इस वाहन को भारतीय बाजार में उतारने के लिए एक बड़ा डिजिटल आयोजन किया जाएगा । फिलहाल भारतीय बाजार में लैंड रोवर पोर्टफोलिया के विभिन्न मॉडल मसलन रेंज रोवर इवोक्यू, डिस्कवरी स्पोर्ट , रेंज रोवर वेलर , रेंज रोवर स्पोर्ट , डिस्कवरी और रेंज रोवर उपलब्ध हैं । जेएलआर भारत के 24 शहरों में 27 डीलरशिप के जरिये इन वाहनों की विक्री करती है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…