गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त की अर्जित सम्पत्ति लगभग 82 लाख रुपये जब्त…
श्रावस्ती उत्तर प्रदेश थाना सिरसिया पर दिनांक 26.06.2020 को वंशीलाल पुत्र श्रीराम निवासी मधवापुर थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती द्वारा इलाहाबाद बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र चलाता था। ग्राहक सेवा केन्द्र की आड़ में 185 खाताधारको से छल व कूटरचना कर के धन गबन किया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना सिरसिया में अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमें वंशीलाल आदि 05 नफर अभियुक्तो को दिनांक 01.07.2020 को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया जा चुका है। उन अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है जो छल व धोखाधड़ी से धनअर्जित करते है जिसके सम्बन्ध में थाना सिरसिया पर दिनांक 23.07.2020 को मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 115/2020 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट में अभियुक्त वंशीलाल पुत्र श्रीराम निवासी मधवापुर चौराहा (कोनवा) थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती आदि 05 नफर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना निरीक्षक श्री दद्दन सिंह प्रभारी निरीक्षक मल्हीपुर द्वारा किया जा रहा है। उक्त विवेचक द्वारा दिनांक 26.07.2020 को गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत अनुचित लाभ से खरीदा गया ट्रैक्टर, भूमि व मकान को जब्त किये जाने हेतु प्रतिवेदन किया गया था उक्त प्रतिवेदन पर जिलामजिस्ट्रेट श्रावस्ती द्वारा दिनांक 23.09.2020 को सम्पत्ति जब्ती करण हेतु आदेश पारित किया गया था। आज दिनांक 24.09.2020 को आदेश के अनुपालन कराने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द कुमार मौर्य के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री बी0सी0 दूबे, उपजिलाधिकारी भिनगा के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी भिनगा, थाना प्रभारी सिरसिया व थाना प्रभारी मल्हीपुर मय पुलिस बल व राजस्व की संयुक्त टीम की उपस्थिती में अभियुक्त वंशीलाल की चल व अचल सम्पत्ति अनुमानित कीमत 82 लाख रुपये जब्त की गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु रु0 15 हजार नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…