भाकियू भानु ने अवैध कब्जेदारी तथा किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील में धरना…

भाकियू भानु ने अवैध कब्जेदारी तथा किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील में धरना…

10 सूत्री मांगों को लेकर किसान यूनियन भानू गुट का धरना प्रदर्शन…

मोहनलालगंज भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के महासचिव ऋषि मिश्रा सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अवैध कब्जे दारी भ्रष्टाचार किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन मोहनलालगंज तहसील के अंतर्गत किसानों की समस्या को लेकर दिए गए प्रार्थना पत्रों पर कोई आख्या नहीं आई और झूठा आश्वासन दिया गया कृषि योग भूमि को भी बिना जांच कराएं धारा 80 में परिवर्तित कर दिया जाता है जिसकी पुनः जांच करा कर कृषि भूमि में दर्ज कराया जाए तालाब की भूमि की श्रेणी बदलकर खाताधारक के नाम पट्टा कर दिया गया पट्टे के बाद खाताधारक ने भूमि को बेच दिया तथा लेखपाल द्वारा दाखिल खारिज कर दी गई जमालपुर द दूरी गाटा संख्या 1333 क , 1334 क कृषि योग पट्टे की पैमाइश कराई जाए जैसे समेसी तमुरिया यहां की पशु आश्रय केंद्र नहीं बनने पर समेसी ग्राम सभा के आवारा पशु फसलों का नुकसान कर रहे हैं पशु आश्रय केंद्र गाटा संख्या 1499 पशु चर भूमि पर बनाया भू माफियाओं द्वारा सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किया जा रहा है जांच कराकर पशुचर वा तालाब की भूमि कबजा मुक्त कराया जाए किसानों की भूमि की पैमाइश करने के लिए लेखपालों कानूनगो द्वारा धारा 24 का हवाला देकर किसानों को बरगला दिया जाता है भू माफियाओं की भूमि बगैर धारा 24 के नाप देते हैं सरकारी भूमि जो शारदा नहर शारदा ड्रोन के नाम अंकित है उसे भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया जाए यहां की मृतक की भूमि की विरासत दर्ज नहीं की जाती है लेखपाल व कानूनगो परेशान करते हैं यहां पूर्ति विभाग के लापरवाही के चलते कार्ड धारक परेशान है कार्डों को सही तरीके से बनवाया जाए इन सब मांगों को लेकर किसान यूनियन भानु गुट अनिश्चित समय के लिए धरने पर बैठा और जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक धरना दिया जाएगा इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…