संचारी रोग नियंत्रण अभियान अक्टूबर तक- सीडीओ…

संचारी रोग नियंत्रण अभियान अक्टूबर तक- सीडीओ…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर. की अध्यक्षता में माह अक्टूबर, 2020 में प्रस्तावित विशेष संचारी रोगों व दिमागी बुखार पर प्रभावी नियन्त्रण व कार्यवाही हेतु विभिन्न विभागों के कार्यों व दायित्व निर्धारण के सम्बन्ध विकास भवन सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में बताया गया कि संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इसके उपचार हेतु पूर्व में दो चरणों में माह मार्च एवं जुलाई में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आयोजन सम्पन्न हो चुका है। तृतीय चरण के अन्तर्गत जनपदों में 1 अक्टूबर से 31 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाते हुए माह मार्च एवं जुलाई में संचालित की गयी सभी गतिविधियों की पुनः विस्तृत कार्य योजना बनाकर संचालित की जायेगी। इस माह आषा कार्यकत्र्री घर-घर जाकर भ्रमण करेगी व उसकी सूची बनाकर भेजेगी, बाल विकास, कुपोषित बच्चों को पोषाहार उपलब्ध करायेगी एवं फरबरी से माह अगस्त 2020 के मध्य टीकाकरण के अनेक सत्र कोविड रोग के कारण आयोजित नहीं किये जा सके अतः जो शिशु टीकाकरण से वंचित रह गये है उन सभी शिशुओं को चिन्हित एवं सूचीबद्ध कर उनका नियमित टीकाकरण किया जायेगा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार से सम्बंधित रोकथाम, रोगियों की उपचार की व्यवस्था, रोगियों के निशुल्क परिवहन हेतु वाहन की व्यवस्था, नगर निगम नगरीय निकायों एवं संचारी रोंगों की रोकथाम तथा साफ-सफाई पर ध्यान रखना, नगरीय क्षेत्रों में वातावरण तथा व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान रखा जाये, खुले में शौच न करने से रोकना एवं शुद्ध पेयजल, मच्छरों की रोकथाम हेतु जागरूक करना, खुली नालियों को ढकने की व्यवस्था,नालियों की साफ सफाई करवाना, ग्राम विकास विभाग द्वारा डीआरओ के माध्यम से ग्राम प्रधान इस अभियान में नोडल रहेगे, ग्राम स्तर पर साफ-सफाई पर ध्यान रखना, ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा फंड से एण्टीलार्वल छिडकाव की व्यवस्था करना, पशुपालन विभाग द्वारा सूकर पशुपालकों को अन्य व्यवसाय जैसे पोल्ट्री एद्योग को अपनाने हेतु जागरूक एवं सूकर बाडे की साफ सफाई पर ध्यान दिया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी एसएस तोमर, उपायुक्त मनरेगा, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत, डीपीआरओ, खंड विकास अधिकारी, आशा व समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…