केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ सपाइयों का तहसील मुख्यालय पर धरना…

केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ सपाइयों का तहसील मुख्यालय पर धरना…

एसडीएम सदर को ज्ञापन देकर सरकार की उठाई बर्खास्तगी की मांग…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: आज केंद्र व राज्य सरकार की नीतिओ के विरोध में सपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वाहन पर जिले की सभी तहसील पर सपाइयों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर सिद्धार्थ को सौंपा। मुख्य अतिथि युवा नेता कार्तिकेय यादव, जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व में सदर तहसील पर भी धरना दिया गया। सपा नेताओं ने कहा कि सरकार किसान विरोधी है। नौजवान बेरोजगार है, गरीब के मुंह का निवाला छीन लिया इस सरकार ने। धरने में पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद, कुलदीप गुप्ता संटू, महासिचव चंदन सिंह बघेल, शहर अध्यक्ष वसीम चौधरी, उपाध्यक्ष मुबारक अंजुम, हाशिम कुरैशी, पदम तिवारी, अ.स. के प्रदेश सचिव नौमान आलम, दिलीप दिवाकर, उमेश राजपूत दुल्ले, स्वदेश यादव, अरविंद समाजवादी, बृजेन्द्र यादव, रामबाबू प्रधान आदि मौजूद रहे।
इसी क्रम में भरथना में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में समाजपार्टी पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में धरना देकर राज्यपाल को सम्बोधित 12 सूत्रीय माँगों का ज्ञापन पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा। धरनास्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना बना रहा। तहसील परिसर में पूर्व राज्यमंत्री श्रीकृष्ण यादव, ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव, कमलेश कठेरिया, वरिष्ठ नेता अजय यादव गुल्लू, पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह, अजय यादव, दलवीर सिंह यादव, नगर अध्यक्ष प्रताप सिंह वर्मा, केके यादव, करुणाशंकर दुबे, मुकेश यादव आदि के सम्बोधन में भाजपा सरकार की नीतियों-रीतियों का विरोध करते हुए कहा कि गलत नीतियों के कारण कोरोना महामारी का प्रकोप दिनों दिन बढता चला जा रहा है। चकरनगर में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत बीजेपी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने पहुंचे समाजवादियों को तहसील गेट से 50 मीटर पहले ही रोक लिया गया। दूसरे रास्ते से मैन गेट पर पहुंचे समाजवादियों के लिए तहसील का मुख्य गेट बंद कर दिया गया। जिसके बाद तहसील गेट के बाहर बैठे समाजवादियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हाथ में लिए बैनर, पोस्टर व झंडे फहराए। इस दौरान समाजवादी से एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डॉ. भूपेंद्र दिवाकर, हेमरुद्ध सिंह सेंगर, शिवकिशोर यादव, महिपाल यादव से प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह चौहान की झड़प हुई। जिसे पुलिस क्षेत्राधिकारी मस्सा सिंह ने शांत कराया। इसके बाद समाजवादियों ने नारेबाजी करते हुए तहसीलदार श्रीराम यादव को ज्ञापन सौंपा।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…