खटीमा गोटिया इस्लामनगर की बढ़ती हुई आबादी और सुकूढ़ती सड़क…
खटीमा गोटिया इस्लामनगर की जो मेन सड़क है उस पर जगह जगह गाड़ियां ठेले और कई चीजें लगातार रोड पर ही रहते हैं जिससे आने जाने वाले राहगीरों को हो रही है बहुत मुश्किल पूरी आबादी को मेन सड़क तक पहुंचने का एक ही रास्ता है मेन रास्ते पर आए दिन जाम लगा रहता है यहां यहां राहगीर बहुत परेशान होते हैं इसकी फिक्र ना नगरपालिका को है और ना पुलिस प्रशासन को राहगीरों का कहना है हमें बहुत परेशानी होती है प्रशासन इसको संज्ञान में लें
पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट…