एकता कपूर का सुपरहिट टीवी शो नागिन 3 किसी ना किसी वजह से आए दिन सुर्खियों में रहता है। इस बार शो में अहम रोल निभाने वाले एक एक्टर के घर में किलकारियां गूंजी हैं। दरअसल शो में प्रथम का किरदार निभाने वाले एक्टर मिथिल जैन के घर एक नन्हा मेहमान आ गया है। मिथिल की पत्नी संगीता ने 4 अक्टूबर को एक बेटे को जन्म दिया है।
संगीता प्रेग्नेंसी के समय सूरत में थी और वहीं पर उन्होंने बेटे को जन्म दिया। मिथिल ने एंटरटेनमेंट पोर्टल इंडिया फोरम के साथ इस खबर की पुष्टि की है।
वहीं आपको याद होत तो पिछले कई दिनों से शो में प्रथम सहगल को नहीं देख रहे होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि वो अपने घर आने वाले नन्हें मेहमान की तैयारियों में व्यस्त थे।
आपको बता दें कि मिथिल दूसरी बार पापा बने हैं और उनका बड़ा बेटा भी है जो 12 साल का है। मिथिल टीवी दुनिया का एक जाना माना नाम है और अब तक कई शोज में नजर आ चुके है। इस लिस्ट में बेगुसराय, ससरस्वतीचंद्र, जुनून-ऐसी नफरत तो कैसा इश्क जैसे शोज के नाम शामिल है।