पच्चीस हजार का इनामी बदमाश अनिल उर्फ करिया पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में लगी गोली ट्रामा सेंटर रेफर…
मोहनलालगंज राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बल सिंह खेड़ा इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच में चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई जिसमें 25 हजार रुपये इनामी बदमाश को पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ के बीच बदमाश के पैर में गोली लगीं है पकड़े गए आरोपी का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। गोली लगने से घायल बदमाश को तत्काल पुलिस नहीं इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के बल सिंह खेड़ा इलाके में बीती रात को पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बिना नंबर बाइक से दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह बाइक घुमाकर भागने लगा अचानक बाइक मोड़ने से उसका एक साथी बाइक से गिर गया वही बाइक सवार बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकला वही उसका दूसरा साथी जंगल की ओर भागने लगा पुलिस टीम को पीछे आता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी वही पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी गोली लगने से घायल हुआ बदमाश को पुलिस ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज भेजा जहां से उसे ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया आरोपी की पहचान अनिल उर्फ करिया पुत्र ओमप्रकाश निवासी शतावरी का पुरवा थाना बिधनू कानपुर के रूप में हुई पुलिस ने बताया कि आरोपी को ऊपर मोहनलालगंज कोतवाली में कई मुकदमे पंजीकृत है वही आरोपी के ऊपर कानपुर पुलिस द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित है। वहीं आरोपी के पास से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा दो जिंदा कारतूस एक खोका कारतूस सहित गिरफ्तार किया।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…