उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की 14 सितंबर से परीक्षाएं शुरू…

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की 14 सितंबर से परीक्षाएं शुरू…

उधम सिंह नगर सितारगंज तमाम अटकलों को दरकिनार करते हुए कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल की बी ए प्रथम वर्ष तथा षष्ठ (6) सेमेस्टर तथा उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी की परीक्षाएं 14 सितम्बर से प्रारंभ हो रही हैं ।वास्तव में ये परीक्षा केवल विद्यार्थियों की ही नहीं है। समस्त महाविद्यालयों के लिए भी कोविड- 19 के दौर में इस कार्य को निपटाना परीक्षा होने जैसा ही है।परीक्षा देने के लिए महाविद्यालय में प्रवेश करते समय समस्त परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय की गाईड लाइन्स का पालन करना पड़ेगा, जिसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी किया गया है।अपना एडमिट कार्डकुमाऊँ विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाऊनलोड कर लें। प्रवेश पत्र साथ लाना अति आवश्यक है।अपने साथ मास्क, सेनेटाइजर, ग्लव्स, पानी की बोतल अवश्य लाएं। कोई भी किसी से न कुछ लेगा न देगा, जैसे पेन, स्केल, पेंसिल तथा अन्य स्टेशनरी आदि।अपना बैग, पुस्तक, मोबाइल आदि वस्तुएं महाविद्यालय के बाहर ही रखकर आएँ। अनावश्यक सामान साथ न लेकर आएं। इससे संक्रमण बढ़ने की संभावना है।महाविद्यालय प्रशासन / स्टाफ आपकी हर सम्भव सहायता करेगा। सामाजिक दूरी बनाए रखें।परीक्षा के दौरान सार्वजनिक पेयजल व्यवस्था का प्रयोग करने से बचें। अपने साथ पानी की बोतल लेकर आएं।सार्वजनिक शौचालय के उपयोग से भी बचें।यहाँ वहाँ पड़ी वस्तुओं को छूने से बचें।रेलिंग / दीवार आदि के सहारे न खड़े हों।यहाँ वहाँ न थूकें। पूरा टाइम मास्क तथा ग्लव्स पहने रहें।परीक्षा का समय 3 घण्टे से घटाकर 2 घण्टा कर दिया गया है।सम्बंधित छात्र अधिक जानकारी के लिए मुझे किसी भी वक्त इनबॉक्स या फोन कर सकते हैं।व्यक्तिगत स्तर पर भी मेरी आपको यथासम्भव सहायता अवश्य मिलेगी। बेझिझक मुझे सम्पर्क करें।यदि आप ग्लव्स/ मास्क/ सेनेटाइजर आदि खरीदने में असमर्थ हैं, तो मुझे बताएं।बस आपकी परीक्षा नहीं छूटनी चाहिए। धैर्य बनाये रखें।आपकी सुरक्षा / स्वास्थ्य आपके हाथ में है। अफवाहों से बचें।सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की बहुत शुभकामनाएं यह जानकारी रजविंदर कौर जी ने दी गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज सितारगंज

पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट…