जीवन प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन सुविधा…
बरेली/उत्तर प्रदेश मुख्य कोषाधिकारी अनवर अहमद ने बताया कि कोषागार से पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त पेंशनरों को सूचित किया है कि कोविड-19 के आपदा के दृष्टिगत अपने जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए कोषागार आने से बचे। अपने जीवन प्रामण पत्र वेबसाइट jeevanpraman.gov.in पर देने के लिए सरकार द्वारा सुविधा प्रदान की जा चुकी है जिसमें पेंशनर अपने नजदीकी सुविधा केन्द्रों/साइबर कैफे इत्यादि पर जाकर या जिनके पास डिवाईज उपलब्ध है, डिजीटल लाइफ सार्टिफिकेट जनरेट करता है। इस प्रक्रिया में पेंशनर को न तो हार्ड कॉपी भर कर कोषागार में देने की आवश्कता है और न ही पेंशनर को कोषागार में आने की आवश्यकता है
कॉल आने पर आधार/पैन कार्ड की सूचना न दे
मुख्य कोषाधिकारी अनवर अहमद ने बताया कि कुछ पेंशनरों द्वारा अवगत कराया जा रहा है कि कोषागार से उनका आधार एवं पैन नं0 जानने के लिए कॉल किया जा रहा है। समस्त पेंशनरों को सूचित किया है कि कोषागार से किसी भी पेंशनर का आधार नम्बर जानने के लिए कोई काल नहीं की जाती है। यदि कोई काल इस प्रकार से आये तो कोई भी अपना आधार एवं पैन नम्बर न बतायें।
संवाददाता-इमरान खान(अरशद पठान) की रिपोर्ट…