बड़े बकायादारो के प्रति कोई कार्यवाही नहीं की जा रही- डीएम…

बड़े बकायादारो के प्रति कोई कार्यवाही नहीं की जा रही- डीएम…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: तहसीलदारों का मुख्य कार्य राजस्व वसूली कराना है परन्तु तहसीलदारों द्वारा अपने मुख्य कार्य से रूचि नही ली जा रही है। यदि राजस्व अधिकारी ही वसूली में रूचि नहीं लेगें तो राजस्व कहां से आयेगा। अमीनो द्वारा कितनी वसूली की गयी है इनके द्वारा अमीनो की वसूली की समीक्षा भी नहीं की जा रही है, बड़े बकायादारो के प्रति कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
यह निर्देश जिलाधिकारी जेबी सिंह ने कलक्टेट सभागार में राजस्व वसूली कार्यो की समीक्षा के दौरान दिये। उन्होने समीक्षा में पाया कि लक्ष्य के सापेक्ष जो वसूली की गयी है, सन्तोषजनक नहीं है। इस पर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियो को चेतावनी देते हुए कहा कि राजस्व वसूली की प्रगति में सुधार लाया जाये अन्यथा कार्यवाही होगी। उन्होनेे बन विभाग द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष वसूली पाये जाने पर सन्तोष व्यक्त किया। उन्होने उपस्थित सभी अधिकारियो से कहा कि वे अपने -अपने संबंधित पटलो के लम्बित प्रकरणों स्वयं देखकर सुनिष्चित करें कि मुख्यमंत्री सन्दर्भ एवं अन्य माध्यमो से प्राप्त सन्दर्भ आईजीआरएस पोर्टल पर कदापि लम्बित न रहे। यदि पोर्टल पर अधिक पुरानी शिकायतें लम्बित पायी गयी तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही अवष्य होगी। जिसके लिए उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ेगा। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सैफई को निर्देशित करते हुए कहा कि मेडिकल काॅलेज की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी जीपी श्रीवास्तव, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…