सरकारी नौकरी के नाम पर महिला से लाखों की ठगी…

सरकारी नौकरी के नाम पर महिला से लाखों की ठगी…

छः माह थाने के चक्कर काटने के बाद पुलिस ने लिखा मुकदमा…

प्रयागराज/उत्तर प्रदेश:- सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक महिला से लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। जहां पर कैंट निवासी कुलदीप शर्मा एवं अवनीश अग्रहरि सुभाष चौराहे के पास ग्रामीण खाद्य योजना के नाम से फरजी कन्सल्ट एजेंसी चलाता हैं। जिसमें नाहिद फातिमा नाम कि महिला ने आरोप लगाया कि नौकरी के नाम पर उसको ललित पुर फिर इटावा भेजा गया. फिर बिहार में आर एम बनाकर बिहार भेज दिया गया। महिला के अनुसार कुलदीप ने उससे बोला कोई ट्रांसफर व नौकरी लगवानी हो तो मुझे बताए जिस पर मुझसे कुलदीप ने मई 2018 में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख रुपए मांगे जिस पर महिला ने इतना पैसा न दे पाने कि बात कही तो कुलदीप शर्मा ने महिला से डेढ़ लाख रुपए मांगे महिला ने बताया कि यह रकम जमा करने के लिए उसने अपने जेवर को गिरवी रख कर डेढ़ लाख रुपए दिए, कुलदीप शर्मा ने यह पैसे चपरासी से लेकर डीएसपी पद तक के लिए मांगे थे और कुलदीप ने हमें बताया था कि वह प्रयागराज के कैंट थाने के पास रहते है कुलदीप के संबंध किसी केंद्रीय मंत्री के साथ हैं। महिला ने आरोप लगाया कि उसे करीब 6 महीने तक पुलिस के चक्कर काटने पड़े लेकिन अब जाकर पुलिस ने मुकदमा लिखा। हम सरकार से मांग करते हैं कि हमें न्याय मिले और हमारे पैसे वापस हो। मामला संज्ञान में तब आया जब शुक्रवार को जब पीड़िता ने फोन पर कुलदीप से पैसा मांगा तो कुलदीप ने पीड़िता से कहा कि मैं सिविल लाइंस साई मन्दिर के पास हूं आ जाओ नाहिद जब साई मंदिर पर कुलदीप से मिली तो कुलदीप की नियत खराब हो गई। कुलदीप ने उसका हाथ पकड़ कर गाड़ी पर बैठने को कहा तो महिला चिल्लाने लगी जिससे वहां भीड़ जमा हो गई. जिस पर महिला ने डायल 112 कर पुलिस को सुचना दी मौके से पुलिस कुलदीप को थाने ले गई। जहां पर सिविल लाइन पुलिस ने कुलदीप शर्मा पर धरा 354(ख),504, 406, 506 का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पत्रकार इरफान खान की रिपोर्ट…