06 लाख रूपये कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार…

06 लाख रूपये कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार…
जनपद एटा/थाना पिलुआ  दिनांक 03.09.2020 की सायं थाना पिलुआ पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान सूचना के आधार पर भदवास बार्डर से अवैध शराब की तस्करी कर रहे 02 अभियुक्तों 1-बलवान, 2-सतीश को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक कैन्टर में लदी 100 पेटी गैर प्रान्तीय अंग्रेजी शराब कीमत की करीब 06 लाख रूपये, फर्जी बिल्टी आदि बरामद हुयी।
इस संबंध में थाना पिलुआ पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-बलवान नि0 ग्राम नूना माजरा बहादुरगढ़ झज्जर हरियाणा।
2-सतीश नि0 ग्राम नूना माजरा बहादुरगढ़ झज्जर हरियाणा।
बरामदगी 
1- अभियुक्तों के कब्जे से एक कैन्टर में लदी 100 पेटी गैर प्रान्तीय अंग्रेजी शराब कीमत करीब 06 लाख रूपये, फर्जी बिल्टी आदि बरामद।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…