आगरा में कमलानगर क्षेत्र के रहने वाले व्यापारी ललित काठपाल के साथ हुई लूट और हत्या का पुलिस ने किया खुलासा…
बिगत दिनों आगरा के कमलानगर क्षेत्र के रहने वाले व्यापारी ललित काठपाल के साथ हुई लूट और हत्या का पुलिस ने किया खुलासा वही घटना को अंजाम देने वाले 04 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बीती रात तीन बदमाश की गिरफ्तारी के बाद लूट की रकम और अवैध असलाह बरामद, चौथे बदमाश के भागते समय वॉटर वर्क्स क्षेत्र में पुलिस से हुई बदमासो की मुठभेड़, जिसमे बदमाश हुआ घायल पुलिस ने पूरी घटना में अब तक सभी बदमाशों से लूटे गए 26 लाख रुपये, घटना में प्रयोग लायी गयी गाड़ी , पिस्टल, और अवैध हथियार किये बरामद, एसएसपी बबलू कुमार आगरा के नेतृत्व में हुई कार्यवाही,
पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…