अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन कर रहा अभियुक्त गिरफ्तार विभिन्न बोर के 22 बने व 02 अधबने अवैध शस्त्र व 03 कारतूस व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व पुर्जे आदि बरामद…
दिनांक 02.09.2020 की सांय थाना गुन्नौर पुलिस द्वारा गुन्नौर-बदायॅू रोड पर बन्द पडे़ ईंट के भट्टे के पास अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित कर रहे अभियुक्त हरीश को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से विभिन्न बोर के 22 बने व 02 अधबने अवैध शस्त्र व 03 कारतूस व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व पुर्जे आदि बरामद हुये।
इस संबंध में थाना औरंगाबाद पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-हरीश नि0 किला खेड़ा थाना किला जनपद उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड।
बरामदगी
1–विभिन्न बोर के 22 बने व 02 अधबने अवैध शस्त्र व 03 कारतूस व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व पुर्जे आदि बरामद।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…