*सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ ने पुलिस बल के साथ निकाला फ्लैग मार्च*
*इटावा/उत्तर प्रदेश-:* जिलाधिकारी जेबी सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में त्योहारों के मद्देनजर थाना क्षेत्र कोतवाली पुलिस ने सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च किया।
आज सिटी मजिस्ट्रेट उमेश चन्द्र मिश्रा व सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय के नेतृत्व में शहर कोतवाल बचन सिंह सिरोही ने कोतवाली से फ्लैग मार्च शुरू किया जो पचराहा, बलदेव चौराहा, गाड़ीपुरा, दबग्रान रोड, झम्मन लाल करारी, रामगंज चौराहा, कटरा पुरदल खां, उर्दू मोहल्ला, नौरंगाबाद चौराह, तिकोनिया होते हुए वापस कोतवाली पहुंचा। सिटी मजिस्ट्रेट ने मीडिया से बात करते हुए लोगों से कहा कि त्योहारों का मौसम चल रहा है और प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन लगा हुआ है उसका संपूर्ण रुप से शांतिपूर्वक पालन करें। कोरोना जैसी महामारी का कहर जो मुख्य रूप से चल रहा है उसको देखते हुए जनता अभी भी बात नहीं मान रही है। फिर चाहे बात बिना मास्क की हो या घर से बेवजा निकलने की हो। या सोशल डिस्टेंसिंग की बात हो लेकिन लोग अभी भी नहीं मान रहे हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि धारा 144 लगी हुई है सबको बताया गया है कि लोग कम से कम घरों से निकले अनावश्यक न निकलें इसी बात को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।प्रशासन सचेत है और अगर कोई नियम तोड़ेगा या नियम के विरुद्ध कार्य करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।।सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा की इसलिए हम और पुलिस प्रशासन मिलकर काम कर रहे हैं और हम यह मैसेज दे रहे हैं कि जनता सुरक्षित रहे और आराम से अपना काम भी करें। इस दौरान सभी चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ में फ्लैग मार्च में शामिल रहे।
*पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट*