*घर के पास गंदगी नही होने दे,साफ सफाई रखे*
*जिला सर्विलांस अधिकारी ने किया स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण*
*शाहजहांपुर/उत्तर प्रदेश* आज दिनाँक 29 अगस्त 2020 को जिला सर्विलांस व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल शर्मा ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगत और दातागंज द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर क्रमशः ग्राम मूसाझाग और भटौली का निरीक्षण किया शिविर में एन्टी मलेरियल दवाओं की उपलब्धता देखी साथ ही घर घर जाकर धनात्मक मरीजो का फॉलो अप देखा साथ ही ग्राम में मच्छरदानी का वितरण किया।डॉ अनिल शर्मा ने स्वास्थ्य टीम से कहा की पी एफ धनात्मक निकलने पर सभी घर वालो की जांच स्लाइड के माध्यम से सुनिश्चित की जाए।मलेरिया धनात्मक केसों का पूर्ण रूप से फोलोअप हो बुखार का सर्वे नियमित हो और मरीज को पूरा ट्रीटमेंट समय से मिले। इस दौरान ग्राम भटौली दातागंज ब्लॉक में टीम के पास पर्याप्त दवाई नही मिलने पर नाराजगी जताई एवं चिकित्सा अधीक्षक दातागंज को फ़ोन पर दवाई की उपलब्धता हेतु निर्देशित किया, साथ ही कहा कि कोई भी मलेरिया धनात्मक रोगी बिना उपचार के नही रहे, इस दौरान स्वास्थ्य परीक्षण टीम को दवाइयों की उपलब्धता हेतु निर्देशित कर समय पर ग्राम में पहुंचने हेतु कहा। इस दौरान जिला समन्वयक फैमिली हेल्थ इंडिया डॉ संतोष भार्गव ने कहा लोगो से कहा कि दवाई पूरी खाये, मलेरिया की दवाई खाने से पहले पर्याप्त भोजन करे। मलेरिया निरीक्षक श्री तनवीर सिंह यादव ने लोगो से पानी जमा नही होने देने हेतु कहा। इस दौरान बीसीसीएफ जितेंद्र सिंह यादव उपस्थित थे।
*पत्रकार दीपक कुमार की रिपोर्ट*