*जल्द ही घोषित करूंगा शिवपाल सिंह यादव यूथ ब्रिगेड की पुनर्गठित कमेटी : उमाशंकर यादव*
शिवपाल सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने कहा कि जल्द ही वह शिवपाल सिंह यादव यूथ ब्रिगेड की नई कमेटी की घोषणा करेंगे| उन्होंने कहा कि माननीय शिवपाल सिंह यादव जी की विचारधारा एवं उनमें श्रद्धा रखने वाले समस्त समाजवादियों को सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं वरन अन्य प्रदेशों से भी अपनी कमेटी में शामिल कर बेहतरीन कमेटी की घोषणा करूंगा।आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के कोने-कोने में शिवपाल सिंह यादव जी के प्रति आस्था रखने वाले हजारों कार्यकर्ताओं ऐसे हैं जो कि उपेक्षित हैं ऐसे उपेक्षित लोगों को इकट्ठा कर एक समाजवादी मंच के नीचे लाकर शिवपाल सिंह यादव यूथ ब्रिगेड का गठन किया गया था।