बुखार आने पर तुरंत खून की जांच कराएं, मलेरिया का पूर्ण उपचार ले…
जारी है सघन फीवर सर्वे अभियान…
अगर एक व्यक्ति को घर में मलेरिया हो जाता है तो समझिए कही न कही दूसरा व्यक्ति भी मलेरिया के संपर्क में है, अगर संकृमित व्यक्ति को मादा एनोफलीज मच्छर काटती है और वही मादा एनोफलीज किसी अन्य सदस्य या व्यक्ति को काटती है तो उस व्यक्ति को मलेरिया की पूर्ण संभावना है चूंकि संकृमित व्यक्ति के काटने पर मच्छर दूसरे व्यक्ति में संक्रमण फैलाता है, यह बात जिला स्वास्थ्य समिति बदायूँ, फैमिली हेल्थ इंडिया गोदरेज द्वारा संचालित एम्बेड परियोजना के माध्यम से ग्राम कदराबाद में ग्रह भ्रमण के दौरान फैमिली हेल्थ इंडिया के जिला समन्वयक डॉ संतोष भार्गव ने परिवार के सदस्यों को बताई चूंकि परिवार में 2 व्यक्तियों को मलेरिया धनात्मक पाया गया था जिसमे एक व्यक्ति ने अपनी दवाई पूर्ण कर ली थी और दूसरे व्यक्ति की दवा चल रही है, अतः पूर्ण उपचार जरूरी है। इस दौरान ग्राम पडोलिया, गोविंद नगला, नवाब नगला, का भ्रमण किया। समरेर ब्लॉक के ग्राम सिमरिया, कादराबाद, जगत के मौजमपुर ,आदि में लोगो को घर घर जाकर पूर्ण उपचार हेतु सलाह दी साथ मे ग्रामो में बीसीसीएफ के माध्यम से बुखार के रोगियों की खोज हेतु सघन फीवर सर्वे का कार्य चल रहा है और आशा के माध्यम से खून की जाच कराई जा रही है जिससे कि आने वाले समय मे मलेरिया से सभी लोग सुरक्षित रह सके। प्रोग्राम एसोसिएट ब्रजलता यादव ने लोगो से कहा कि साफ सफाई रखे घर के आसपास पानी जमा नही होने दे, नियमित मच्छर रोधी साधनों जैसे कॉइल, फ़ास्ट कार्ड का उपयोग करे मच्छरदानी जरूर लगाएं, 0 से 5 साल तक के बच्चो और गर्भवती महिलाओं को मच्छरदानी में ही सुलाए, व सोते समय अगर कोई साधन उपलब्ध नही हो तो नीम की पत्ती डालकर कंडे का धुआं कर सकते है, हर सात में जला हुआ आयल या मिट्टी का तेल अवश्य डाले क्योंकि इससे पानी मे लार्वा नही पनपेगा । इस दौरान बीसीसीएफ सुनील, दुष्यंत, जितेंद्र सिंह, राजवीर ने घर घर जाकर बुखार के मरीजो को खोजा और खून की जांच कराई एवं लोगो मच्छरदानी लगाने हेतु प्रेरित किया और मच्छरदानी लगाकर दिखाया कि किस प्रकार मच्छरदानी लगाए।
पत्रकार- दीपक कुमार की रिपोर्ट…