यूपी में बाहुबलियों/भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी…
पुलिस फोर्स की मौजूदगी में विधायक मुख्तार अंसारी के बेटों के “महल” ढहाए गए…
मऊ के बाद राजधानी में भी हुई कार्रवाई: शत्रु संपत्ति पर कब्जा कर किया गया था निर्माण…
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा बाहुबली लोगों एवं भू-माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके कराए गए अवैध निर्माण के खिलाफ प्रदेश भर में तेजी से जारी अभियान के तहत आज राजधानी लखनऊ में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटों द्वारा कराए गए अवैध निर्माण को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया गया। गुरुवार की सुबह-सुबह एलडीए की टीम पुलिस फोर्स एवं जेसीबी, बुलडोजर लेकर अवैध निर्माण गिराने डालीबाग पहुंची तो उसे हल्के विरोध का सामना करना पड़ा परन्तु पुलिस ने विरोध करने वाले सभी लोगों को खदेड़ दिया।
आज जिस अवैध निर्माण को ढहाया गया, बताया जा रहा है कि उसे मुख्तार अंसारी के बेटों उमर व अब्बास अंसारी ने कराया था। ये अवैध निर्माण मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी के बंगले के निकट शत्रु संपत्ति पर अवैध कब्जा करके किया गया था। आज के अभियान में मुख्तार अंसारी के बेटों के डालीबाग में बने दो टावर जमींदोज कर दिए गए। एलडीए, पुलिस प्रशासन समेत ढाई सौ से अधिक पुलिसकर्मी और 20 से अधिक जेसीबी मशीनें व बुलडोजर अवैध निर्माण ढहाने में लगाए गए थे। शत्रु संपत्ति पर कब्ज़ा कर बना ली गई थी दो मंजिला इमारत।
एलडीए की तेजतर्रार एवं ईमानदार संयुक्त सचिव ऋतु सुहास ने 11 अगस्त को जारी किया था ध्वस्तीकरण का आदेश। मुख्तार अंसारी के अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर आज एक बार फिर ये संदेश दिया गया कि अवैध निर्माण करने वाला चाहें कोई हो अगर वह कानून और प्राधिकरण नियमों के तहत कार्य नहीं करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
गिरोह के 12 अपराधी अब तक हो चुके हैं जिला बदर
वहीं दूसरी ओर पंजाब की रोपड़ जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी गिरोह के एक दर्जन अपराधियों को अब तक जिला बदर किया जा चुका है। इनमें अल्तमश सभासद, अनीस, मोहर सिंह, जुल्फिकार कुरैशी, तारिक, मोहम्मद सलमान, आमिर हमजा, मोहम्मद तलहा, जावेद आरजू, मोहम्मद हाशिम, राशिद एवं अनुज कनौजिया (मुख्तार अंसारी गिरोह का शार्प शूटर) को जिलाधिकारी मऊ द्वारा 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है।
विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,