रेल प्रबंधक कार्यालय में ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ का हुआ आयोजन…
प्रयागराज। रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वस्थ रखने एवं उनमें अच्छे स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से मंडल कार्यालय प्रांगण में फिट इंडिया फ्रीडम रन नाम से एक दौड़ का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक अमिताभ के नेतृत्व में हुई इस दौड़ का मूल मंत्र था। “हम फिट तो इंडिया फिट”। इस दौड़ में मंडल रेल प्रबंधक के अतिरिक्त अपर मंडल रेल प्रबंधक, परिचालन अनुराग गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक, सामान्य अमिताभ अग्रवाल एवं बड़ी संख्या में अधिकारियों कर्मचारियों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया। यह दौड़ मंडल कार्यालय प्रांगण से प्रारंभ हुई, इसके बाद सुभाष चौराहे होते हुए हनुमान मंदिर चौराहे तक पहुंची और इसके पश्चात पुनः मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रांगण में पहुंच कर समाप्त हुई।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…