मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर तहरीर देकर मारपीट दहेज उत्पीड़न का लगाया आरोप…
मोहनलालगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खरेहना निवासी शिवलली पत्नी स्वर्गीय प्रेम शंकर गुप्ता ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए थाना पहुंचकर तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई, शिवलली ने तहरीर देते हुए बताया है कि अपनी पुत्री खुशबू का विवाह सोनू निवासी 370 /178 हाता नूरबाग सहादतगंज जनपद लखनऊ हिंदू रीति रिवाज के साथ अपने सामर्थ्य के अनुसार एक लाख रुपए व सोने की जंजीर अंगूठी टीवी फ्रिज वॉशिंग मशीन डबल बेड सोफा बीस हजार के बर्तन पूरे परिवार को कपड़े दिए थे शादी के बाद प्रार्थिनी की पुत्री दो तीन बार अपने ससुराल आई गई तभी प्रार्थिनी की पुत्री को आए दिन पति सास ससुर ननद नंदोई देवर प्रताड़ित कर रहे हैं और कहते हैं कि अपनी मां से दो लाख रुपए और बुलेट मोटरसाइकिल लेकर आओ तभी हमारे घर में तुम्हारा गुजर बसर होगा प्रार्थिनी ने अपनी पुत्री को सावन के महीने में अपने लड़के के द्वारा घर बुला लिया था तभी से प्रार्थिनी की पुत्री अपने मां के घर रहती है प्रार्थिनी ने तहरीर देते हुए बताया है कि मेरी पुत्री 5 माह की गर्भवती है जो कि 23 अगस्त दिन रविवार को वह लोग हमारे घर आए और हमारी पुत्री को लात धूसो से मारने लगे प्रार्थिनी के दामाद विकास ने आकर बचाने के लिए दौड़े तो उनके साथ भी मारपीट की।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…