उधमसिंह नगर काशीपुर नई अनाज मंडी से एक दुकान से चोरी गये 234 लाही के कट्टों को पुलिस ने 24 घंटों के भीतर बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया…
कुंडा थाने में मामले का खुलासा करते हुए सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि कल नवीन मंडी स्थल से सर्वेश कुमार की दुकान के सामने टिन शेड में रखे लाही के 260 कट्टों की चोरी की सूचना दर्ज करवाई थी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें दुकान से एक नीले रंग की ट्रैक्टर ट्राली में लाही के कट्टे लादकर मंडी से बाहर जाते दिखाई दिये। पुलिस ने सरवरखेड़ा में ट्रैक्टर ट्राली के संबंध में जानकारी ली तो पता चला कि ट्रेक्टर शमशाद का है। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका ट्रैक्टर शिवराजपुर निवासी विजय पुत्र टीकाराम ने 1500 रुपये किराये पर लिया है। पुलिस ने मामले में दो लोगों विजय पुत्र टीकाराम निवासी शिवराजपुर पट्टी व रईस उर्फ भूरा पुत्र शफीक अहमद निवासी कानूनगोयान काशीपुर को गिरफ्तार किया है। चोरी गये लाही के कट्टे सुरेंद्र वर्मा निवासी कुंडा फार्म के घर ट्रैक्टर ट्राली संख्या यूके 06 के 2879 समेत बरामद किए गए। जिसमें 50 कट्टे ट्राली में व 184 कट्टे स्टोर में रखे थे।पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कुंडा विनोद फर्त्याल, एसआई विजेन्द्र कुमार, कांस्टेबल विजय डसीला, देवेन्द्र कुमार, समीर चैहान, शाहिद हुसैन ललित जोशी आदि शामिल रहे।
पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट…