*वाहन मोबाइल चोर गिरोह के पांच सदस्यों को*
*चोरी की गयी दो मोटर साइकिल व अवैध शस्त्र सहित किया गिरफ्तार*
*इटावा/उत्तर प्रदेश-:* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में इटावा पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरोह के 05 सदस्यों को चोरी की गयी 02 मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशानुसार कोविड-19 के चलते साप्ताहिक लाॅकडाउन के अनुपालन के क्रम में सम्पूर्ण जनपद में चेकिंग की जा रही थी इसी क्रम में थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पुलिस टीम द्वारा आईटीआई चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि सैफई की ओर से कुछ अज्ञात व्यक्ति मोटर साइकिल से शहर की ओर आ रहे है तथा उनके पास अवैध शस्त्र भी होने की सम्भावना है। मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना फ्रेण्ड्स कालोनी से टीम बनाकर बिचपुरी खेडा नहर पुल के पास चेकिंग प्रारम्भ की इसी दौरान सैफई की ओर से एक पल्सर मोटर साइकिल सवार 02 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये पुलिस टीम द्वारा इशारा करके रोकने का प्रयास किया गया जिस पर मोटर साइकिल चालक द्वारा तेजी से कट मारकर नहर पटरी की ओर भागने लगे एवं उनका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया जिसपर मोटर साइकिल सवार बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया तथा पुलिस टीम द्वारा चेतावनी देकर तथा घेराबन्दी करके दोनों मोटर साइकिल सवार दोनों बदमाशों को पकड लिया गया। जिनके कब्जे से 01 रिवाल्वर देशी तथा 01 अवैध देशी तमंचा बरामद हुए तथा मोटर साइकिल के सम्बन्ध में पूछने पर उक्त मोटर साइकिल के सम्बन्ध पूछने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया की उक्त मोटर साइकिल उनके द्वारा चोरी की गयी थी तथा उनके कब्जे से बरामद हुए मोबाइल फोन के सम्बन्ध में पूछने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि ये मोबाइल फोन उनके द्वारा विभिन्न स्थानों से चोरी किए गये है।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से कढाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया उनके द्वारा बताया गया कि उनके अन्य साथी पचावली रोड स्थित सावित्री मैरिज होम के पास खडे है एवं हमारा इन्तजार कर रहे है तथा उनके पास भी चोरी की मोटर साइकिल तथा मोबाइल फोन है। अभियुक्त से की पूछताछ की पुष्टि करने के उपरान्त पुलिस टीम द्वारा सावित्री मैरिज होम के पास दबिश देकर 03 अभियुक्तों को चोरी की मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया।
*पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट*