जिले में आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जाए- डीएम…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: खनन की ओवर लोडिंग कर अन्य प्रदेश से जनपद की सीमा में आने वाले वाहनों की सघन चैकिंग किये जाने, चैकिंग के दौरान बिना प्रपत्रों के ट्रक पाये जाने पर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने, सघन चैकिंग हेतु चम्बल पुल पर बैरियर लगाये जाने, पुलिस कर्मियो के बैठने के लिए व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी जे0बी0सिंह ने खनन के संबंध में शिविर कार्यालय पर आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियो को दिये। उन्होने कहा कि संज्ञान में आ रहा है कि (नेशनल परमिट वाले) कुछ वाहन स्वामियों द्वारा अपने ट्रको के लम्बी दूरी के परमिट लिये गये है परन्तु उन वाहनों द्वारा एक दिन में दो-दो बार सीमा पर आवागमन किया जा रहा है इससे लगता है इन वाहनों द्वारा भिण्ड रास्ते से ओवर लोड मौरंग आदि लाकर इटावा, मैनपुरी के समीपवर्ती जनपदों में डम्प किया जा रहा है जो कि अवैध है। ओवर लोडिंग के कारण सड़़कों की दशा खस्ताहाल हो रही है। इन पर छोटे,दुपहिया,चारपहिया वाहनों को आने जाने मे काफी परेशानी होती है। उन्होने कहा कि भिण्ड के रास्ते से चम्बल पुल से सीमा में आने वाले ट्रको के परमिट सहित अन्य कागजातों की बारीकी से चैकिंग की जाये, जीएसटी, रायल्टी की धनराशी न जमा पाये जाने, अवैध परमिट पाये पर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि इस हेतु टोल टैक्स से सम्पर्क कर जानकारी की जाये कि प्रतिदिन कितने वाहन आवागमन कर रहे है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा. रामयश, उप जिलाधिकारी सदर सिद्धार्थ, उप जिलाधिकारी चकरनगर सत्य प्रकाश मिश्रा, एआरटीओ, खनन अधिकारी आदि उपस्थित थे।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…