Coronovirus :वन विभाग अधिकारी समेत 26 का लिया गया सैंपल…
सिद्धार्थनगर । प्रभागीय निर्देशक सामजिक वानिकी वन प्रभाग अधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक अफसरों, कर्मचारियों की कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल लिया गया। कोरोना वायरस बिमारी से बचने के लिए सभी अधिकारी कर्मचारियों ने आगे बढ़कर अपने स्वास्थ्य का कोरोना जांच कराया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी अफसर कर्मचारियों के जांच नमूने लेने के बाद आगे की नमूना जांच के कार्यवाही मे जुट गयीं। कोरोना वायरस नियंत्रण के नोडल अफसर की अगुवाई सैंपल लेने वन विभाग पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को करीब 12 बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना वायरस नियंत्रण के नोडल अफसर की अगुवाई में कोरोना का नमूना लेने सिद्धार्थनगर वन विभाग पहुंची। सभी को लान हॉल में एकत्र किया गया। वहां टीम ने एक-एक कर सभी का नमूना लिया। तकरीबन दो बजे तक सभी का नमूना ले लिया गया। वन विभाग अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग टीम को धन्यवाद कहा ।आकाश दीप बधावन ने बताया कि शासन की ओर से कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन सभी को करने के लिए कहा गया है।
पत्रकार असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…