भारतीय बनकर रह रहा चीनी नागरिक रोज निकालता था 3 करोड़…
कई बैंक कर्मचारियों की भी मिलीभगत,उनके घरों पर भी छापे…
अब तक आयकर विभाग को 300 करोड़ के हवाला लेन-देन का पता चला…
भारतीय पासपोर्ट धारक “चार्ली” ने मणिपुर की लड़की से शादी भी रचा ली…
लखनऊ/बीजिंग। चीन के एक नागरिक द्वारा भारत में रहकर चलाए जा रहे हवाला कारोबार को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं। आयकर विभाग की पूछताछ में पता लगा है कि लोउ सांग भारत में अपनी पहचान बदलकर रह रहा था, इतना ही नहीं मणिपुर की एक लड़की से भी वह शादी कर चुका है। मंगलवार को आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी कर करीब 1,000 करोड़ रुपये के हवाला कारोबार का भांडा फोड़ किया है।
संदिग्ध लोउ सांग, अपनी पहचान बदल कर भारत में रह रहा था। वह चार्ली पैंग बन गया था और खुद को भारतीय नागरिक कहता था। उसके बाद भारत का फर्जी पासपोर्ट और आधार कार्ड है,चार्ली ने मणिपुर की लड़की से शादी भी कर ली। हवाला के जरिए लोउ हर रोज तीन करोड़ रुपये निकालता था, इसमें उसकी मदद बंधन बैंक और ICICI बैंक के अधिकारी करते थे, चीनी संदिग्ध के पास करीब 40 बैंक अकाउंट हैं।
छानबीन में ये बड़ी बातें आईं सामने….
चीन का ‘चार्ली’ कैसे हिंदुस्तान में चला रहा था हवाला का कारोबार, छापेमारी से हुआ खुलासा। आयकर विभाग ने अपनी छापेमारी में बैंक अधिकारियों के यहां भी रेड डाली। ये घोटाला करीब तीन साल से चल रहा था, जिसमें फर्जी कंपनियां बनाई गईं। घोटाले की कुल कीमत एक हजार करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। आरोपी की ओर से बार-बार पता बदल दिया जाता था, पहले वो दिल्ली के द्वारका में रुका था और फिर डीएलएफ इलाके में। इसमें सिर्फ चीनी पैसा ही नहीं बल्कि हान्गकान्ग, अमेरिकी डॉलर का भी घपला किया जा रहा था।
दरअसल, खुफिया एजेंसियों की जानकारी के आधार पर IT की टीम ने दिल्ली, गाजियाबाद और गुरुग्राम में चीनी नागरिकों के 21 ठिकानों पर छापेमारी की थी। अब तक आयकर विभाग को 300 करोड़ के हवाला लेन-देन का पता चला है, लेकिन विभाग के मुताबिक ये रकम एक हजार करोड़ से ज्यादा की हो सकती है।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,