बेखौफ चोरों ने पान की 4 दुकानों में लगाई सेंध, हजारों का सामान गायब…
रायबरेली 11 अगस्त। शहर मे बेखौफ अपराधी लगातार चोरी, लूट व हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं वही पुलिस प्रशासन अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है जिससे ज़िलें मे अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। ताज़ा मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र प्रगतिपुरम के सामने सुयस रेस्ट्रोरेंट के निकट का है जहां बेखौफ चोरो ने 4 पान की दुकानों में सेंध मारकर लाखों का माल पार कर दिया। यही नही पूर्व में भी चोर इन्हीं दुकानों के ताले तोड़ चुके है लेकिन आज तक नहीं पकड़े गए सूचना पर देरी से पहुंची मिलएरिया पुलिस जांच में जुटी रही। आपको बता दे कि प्रगतिपुरम के सामने सुयश रेस्टोरेंट के बगल रामप्रसाद विशम्भर दिनेश सहित अन्य चार पान की दुकानों में बीती रात चोरों का आतंक देखने को मिला जहां चोरों ने बेखौफ होकर चारों दुकानों से पान पुड़िया सिगरेट सहित नकदी चोरी कर ले गए। घटना ने जहाँ छोटे दुकानदारों की कमर तोड़ दी, वहीं पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है। घटना की शिकायत पीड़ितों ने मिलएरिया पुलिस से की है मुकदमा दर्ज करने वह चोरो को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया गया है अब देखना यह है कि चोर पुलिस की गिरफ्त में आते हैं या पूर्व में हुई चोरियों की तरह यह भी चोरियां ठंडे बस्ते में चली जाती है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…