बैखौफ बदमाशों ने सुबह-सुबह भाजपा नेता को गोलियों से भूना…

बैखौफ बदमाशों ने सुबह-सुबह भाजपा नेता को गोलियों से भूना…

  भाजपा नेता संजय खोखर (फाइल फोटो) 👆

मार्निंग वॉक पर निकले थे पूर्व जिलाध्यक्ष: मुख्यमंत्री ने कहा 24 घंटे में पकड़े जाएं हत्यारें…

घटनास्थल पर छानबीन करते हुए अधिकारी 👆

इंस्पेक्टर निलंबित, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित…

लखनऊ/बागपत। प्रदेश में सक्रिय बैखौफ बदमाशों ने बागपत में आज सुबह-सुबह भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। हत्या की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में जांच कर दोषियों के विरुद्ध 24 घंटे में विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस मामले में जवाबदेही भी तय की जाए। मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद आनन-फानन में छपरौली थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश चिकारा को निलंबित कर दिया गया है।
भाजपा नेता की हत्या से भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया है। खबर लिखे जाने तक केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद थे।उन्होने पुलिस अधिकारियों से मामले की जानकारी ली और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। घटनाक्रम के अनुसार बागपत जिले के छपरौली थाना इलाके के तिलवाड़ा मार्ग पर दिन निकलते ही भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की गोली मारकर हत्या कर दी गई, वे घर से मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। मौके पर सैकड़ों ग्रामीण जुटे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
आरएसएस कार्यकर्ता व शिक्षक थे संजय खोखर…..
छपरौली निवासी संजय खोखर आरएसएस के पुराने कार्यकर्ताओं में से एक थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बड़े-बड़े नेता उन्हे जानते थे। ककोर कला गांव के जूनियर हाईस्कूल में वह शिक्षक थे। सुबह घर से तिलवाड़ा मार्ग पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। करीब डेढ़ किलोमीटर दूर एक के खेत के पास उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में जांच कर दोषियों के विरुद्ध 24 घंटे में विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा है कि इस मामले में जवाबदेही भी तय की जाए। बागपत के एसपी अजय कुमार सिंह के अनुसार हत्या का अभी सही कारण पता नहीं चला है, लेकिन परिजनों से हुई बातचीत के आधार पर पुलिस पुरानी रंजिश के चलते हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। मामले की जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया है।
बागपत में जारी है नेताओं की हत्या का सिलसिला….
बागपत जिले में पिछले कुछ महीनों से बदमाश लगातार नेताओं को अपना निशाना बना रहे हैं। इससे पहले बागपत में जून में भाजपा नेता के बेटे की फायरिंग में मौत हो गई थी। बागपत जिला जेल में चम्मच घोंपकर बंदी की हत्या की घटना से भी हड़कंप मच चुका है। जून में दो दर्जन से ज्यादा हथियारबंद बदमाशों ने थाना रमाला क्षेत्र के बसौली गांव में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष और भाजपा नेता पद्म कश्यप के भाई के साथ चक्की पर 20 किलो आटे की तोल को लेकर हुए विवाद में दूसरे पक्ष के लोगों ने 2 दर्जन से ज्यादा बदमाशों को बुलाया और भाजपा नेता पक्ष पर अंधाधुंध फायरिंग कर भाजपा नेता के बेटे की हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने 2 बदमाशों को पीट-पीटकर मार डाला था। (11 अगस्त 2020)

विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,