मुख्य विकास अधिकारी ने किया बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाईं एलबेंडाजोल की गोली…

मुख्य विकास अधिकारी ने किया बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाईं एलबेंडाजोल की गोली…

कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र तथा मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रतिमा श्रीवास्तव ने नगरीय क्षेत्र कासगंज के अषोक नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा विकास खण्ड सोरों के नगला खंजी पहुंच कर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस तथा बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ फीता काट कर किया।
मुख्य विकास अधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा इस अवसर पर 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली तथा 09 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी गई। आगामी 10 दिन तक आषायें तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां घर-घर जाकर 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को पेट के कीड़े मारने की एलबेंडाजोल गोली खिलायेंगी तथा विटामिन ए की खुराक टीकाकरण सत्रों पर बुद्धवार व शनिवार को एएनएम द्वारा दी जायेगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जिले के 1 से 19 वर्ष तक के 6,63, 313 बच्चों को एलबेंडाजोल गोली निःषुल्क खिलाने का लक्ष्य है। अभियान में 01 वर्ष से 02 वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली खिलाई जायेगी। जिससे बच्चों में कुपोषण, एनीमिया व पोषक तत्वों की कमी को दूर किया जा सके। इससे बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण में सुधार होगा। जिले में 09 माह से 05 वर्ष तक के 1,81,980 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य है।
नेषनल डि-वार्मिंग डे एवं बाल सुरक्षा पोषण माह के शुभारंभ के अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 अंजुष, जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक मौहम्मद यूसुफ, डीसीपीएम केपी सिंह, डा0 बीके राजपूत, डा0 हरीष कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
————–
विभागवार प्रान आवंटन की सूचना तत्काल उपलब्ध करायें।

कासगंज: वरिष्ठ कोषाधिकारी सन्दीप कुमार ने समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को सूचित किया है कि राष्ट्रीय पेंषन प्रणाली के अंतर्गत विभागवार प्रान आवंटन की सूचना निर्धारित प्रारूप पर तत्काल उनके कार्यालय को उपलब्ध करा दें, जिसे शासन को प्रेषित किया जाना है।
उक्त महत्वपूर्ण सूचना 05 अगस्त तक मांगी गई थी, जो अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है। जो खेदजनक है। इस कार्य को प्राथमिकता देते हुये वांछित सूचना तत्काल जिला कोषागार कार्यालय को वाट्सएप नं0 9897846026 या ई मेल पर उपलब्ध करा दें।
————

एक सप्ताह स्वच्छता के नाम।
गंदगी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाये-डीएम

कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण के अंतर्गत 15 अगस्त 2020 तक गंदगी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों को साफ-सुथरा बनाकर स्वच्छ एवं प्रदूषणमुक्त वातावरण बनाने के लिये सभी मिलजुल कर सहयोग करें। ताकि बीमारियां दूर रहें। सार्वजनिक स्थान और मार्ग साफ सुथरे रहें। नालियों और गलियों में जलभराव न रहे।
निर्देषों के अनुपालन में 10 अगस्त को समस्त ग्राम पंचायतों में श्रमदान कर सामुदायिक भवनों की साफ-सफाई, रंगरोगन आदि किया गया। जिला पंचायतराज अधिकारी शाहनाज अंसारी द्वारा ग्राम रहमतपुर माफी, भामों तथा तैयबपुर ग्रामों का भ्रमण कर मौके का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत 11 अगस्त को स्वच्छ भारत मिषन सम्बन्घी सन्देषों की वाल पेंटिंग, 12 अगस्त को श्रमदान द्वारा वृक्षारोपण, 13 अगस्त को छात्र छात्राओं का आॅनलाइन पेंटिंग कम्पटीषन एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन, 14 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की सफाई एवं सेनेटाइजेषन तथा 15 अगस्त को ओडीएफ प्लस गांव की घोषणा की जायेगी।
—————-

प्रवासी श्रमिकों को रोजगार से जोड़ने हेतु ब्लाकों पर कैरियर काउन्सिलिंग जारी।
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह के निर्देषानुसार जनपद में प्रवासी श्रमिकों को योजनाओं की जानकारी देकर रोजगार से जोड़कर आत्म निर्भर बनाने के लिये प्रत्येक विकास खण्ड पर उनकी कैरियर काउन्सिलिंग की जा रही है। इन श्रमिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं, रोजगार तथा श्रमिकों को देय विभिन्न लाभों की जानकारी के लिये विकासखण्ड स्तर पर हेल्पडेस्क स्थापित की गई है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय गंजडुण्डवारा में 11 अगस्त तथा पटियाली में 13 अगस्त 2020 को प्रवासी श्रमिकों की कैरियर काउंन्सिलिंग की जायेगी। इससे पूर्व बुद्धवार को कासगंज, गुरूवार को सोरों, शुक्रवार को सहावर, शनिवार को अमांपुर तथा सोमवार को सिढ़पुरा विकास खण्ड सभागार में जिला उद्योग, श्रम विभाग, सेवायोजन विभाग, आईटीआई, जिला ग्रामोद्योग आदि के विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रवासी श्रमिकों को अपनी अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर बैंक ऋण सुविधा का लाभ उठाने एवं रोजगार से जुड़ने के लिये प्रेरित करते हुये उनका मार्गदर्षन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विकास खण्ड कार्यालय में कैरियर काउन्सिलिंग में योजनाओं की जानकारी के साथ ही श्रमिकों का पंजीकरण भी किया जायेगा। सेवायोजन पोर्टल पर उपलब्ध डाटा के अनुसार विभिन्न विभाग इन श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं में रोजगार भी उपलब्ध करा सकते हैं।
————-

ब्लाक स्तर पर कैम्प लगाकर जमा कराये जायेंगे विद्युत बिल।
कासगंज: अधीक्षण अभियंता विद्युत संदीप अग्रवाल ने बताया कि विकास खण्ड स्तर पर कैम्प लगाकर सम्बन्धित क्षेत्र के ग्राम प्रधानों को आंगनबाड़ी, स्कूल, पेयजल योजना एवं मार्ग प्रकाष आदि के विद्युत बिल उपलब्ध कराते हुये सत्यापन एवं भुगतान के लिये प्रेरित किया जायेगा। स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के माध्यम से विद्युत बिलों को जमा करने के लिये लोगों को जागरूक कर अधिक से अधिक राजस्व प्राप्त करने का प्रयास किया जायेगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11 अगस्त को सहावर, 13 अगस्त को सिढ़पुरा, 14 अगस्त को पटियाली तथा 15 अगस्त को गंजडुण्डवारा विकास खण्ड पर कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
—————

स्वतः रोजगार, दुकान निर्माण, ड्राई क्लीनिंग एवं टेलरिंग शाॅप योजना हेतु 20 अगस्त तक करें आवेदन।
कासगंज: अनु0जाति के गरीब परिवारों के आर्थिक उत्थान हेतु स्वतः रोजगार योजना में 15 लाख रू0 बैंक ऋण पर 10 हजार रू0 अनुदान, दुकान निर्माण योजना में 78 हजार रू0 बैंक ऋण पर 10 हजार रू0 अनुदान शेष ब्याज मुक्त ऋण, लान्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग योजना में एक लाख रू0 व 2.16 लाख रू0 बैंक ऋण पर 10 हजार रू0 अनुदान व शेष ब्याजमुक्त ऋण तथा टेलरिंग शाॅप में 20 हजार रू0 की लागत पर 10 हजार रू0 अनुदान एवं 10 हजार रू0 बिना ब्याज का ऋण की व्यवस्था है।
उक्त जानकारी देते हुये जिला समाज कल्याण अधिकारी शंकर लाल ने बताया कि इच्छुक पात्र 20 अगस्त 2020 तक अपने आवेदन पत्र शहरी क्षेत्र में विकास भवन के कक्ष सं0 62 में स्थित कार्यालय तथा ग्रामीण क्षेत्र में सम्बन्धित ब्लाक कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
————–

ष् पेंषनर अपना जीवन प्रमाण पत्र आॅनलाइन जमा करा दें।
कासगंज: वरिष्ठ कोषाधिकारी संदीप कुमार ने कोविड-19 की आपदा को देखते हुये कोषागार कासगंज से प्राप्त कर रहे समस्त पेंषनरों को सूचित किया है कि आॅनलाइन जीवित प्रमाण पत्र जमा किये जाने हेतु जीवन प्रमाण पत्र वेबसाइट-जीवन प्रमाण डाॅट जीओवी डाॅट इन पर पेंषनर को जीवित प्रमाण पत्र देने की सुविधा दी गई है। जिससे पेंषनर्स अपने नजदीकी सुविधा केन्द्र/साइबर कैफे जिनके पास डिवायस मौजूद है, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट आॅनलाइन कर सकते हैं। पेंषनर्स को कोरोना आपदा के दृष्टिगत जीवन प्रमाण पत्र के लिये कोषागार आने की जरूरत नहीं है। जीवन प्रमाण पत्र आॅनलाइन करते समय आधार कार्ड नम्बर, पेंषन बैंक खाता संख्या आईएफएससी कोड सहित, कोषागार इंडेक्टस नम्बर तथा मोबाइल नं0 दर्ज कराना जरूरी है।
————

एआरटीओ कार्यालय 12 अगस्त तक रहेगा बन्द। होगा सेनेटाइजेषन।
कासगंज: सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रषासन राजेष राजपूत ने अवगत कराया है कि कार्यालय में कार्यरत एक कार्मिक के कोविड-19 पाॅजिटिव पाये जाने के कारण कार्यालय 12 अगस्त तक बन्द रहेगा।
कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु प्रबन्ध एवं बरती जाने वाली सावधानियों के सम्बन्ध में शासन के दिषा निर्देषानुसार कार्यालय 11 अगस्त 2020 तक तथा 12 अगस्त को जन्माष्टमी का सार्वजनिक अवकाष होने के कारण बन्द रहेगा। इस अवधि में कार्यालय परिसर में सैनेटाइजेषन की कार्यवाही की जायेगी।
————-

जलस्तर पर निगरानी हेतु बाढ़ नियंत्रण कक्ष संचालित।
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह के निर्देषानुसार गंगा नदी के जलस्तर और बाढ़ सम्बन्धी सूचनाओं के आदान प्रदान के लिये सिंचाई खण्ड कार्यालय पीएलजीसी कालोनी, कासगंज में बाढ़ नियंत्रण कक्ष, दूरभाष संख्या 05744-247569 संचालित है। अधिषाषी अभियंता सिंचाई अरूण कुमार ने बताया कि नियंत्रण कक्ष के प्रभारी सहायक अभियंता सिंचाई संजय षर्मा मोबा0नं0 9412720923 तथा सहायक प्रभारी अवर अभियंता सिंचाई पंजाबी शर्मा मोबा0 नं0 8476050385 हैं। नियंत्रण कक्ष में तीनों पालियों में कर्मचारियों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं।
———–

पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…