खड़ंजा पर बहता है नाली का पानी विकास कार्य कोसों दूर…
जिम्मेदारों ने विकास के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति…
निगोहा मोहनलालगंज की ग्रामपंचायत नंदौली में जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से गांव के मुख्य मार्ग पर जलभराव की समस्या हमेशा बनी रहती है, मुख्य मार्ग के खड़ंजे पर गंदा पानी भरा रहने से गांव वासियों एवं राह चालको को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान और सचिव से मौखिक रूप से कई बार कहा गया परंतु वह अनसुनी कर देते हैं। यही कारण है कि इस पंचायत में जगह जगह पर कूड़ा एवं जलभराव की समस्या बरकरार बनी रहती है। खड़ंजे में जगह जगह गड्ढे बन गए हैं जिसमें लोग आए दिन गिरकर चोटिल हो जाते हैं।
मोहनलालगंज विकास खंड के नंदौली ग्रामपंचायत में विकास के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति देखी जा सकती है , मुख्य मार्ग पर लगे खड़ंजा पर घरों से निकलने वाला गंदा पानी व बरसात का पानी खड़ंजे पर ही जमा रहता है, यहां जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। अगर इस ग्राम पंचायत में कहीं नाली बनी भी है तो उसको प्रधान एवं सचिव ने दोबारा रिपेयर कराने की जहमत तक नहीं उठाई। जिस कारण यहां जलभराव हमेशा बना रहता है। खड़ंजा के दोनों तरफ नाली निर्माण न होने के कारण जलभराव की समस्या बनी रहती है। इससे मार्ग पर गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों को संक्रामक बीमारी फैलने का डर सता रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सचिव एवं प्रधान से इस ग्राम पंचायत की जलभराव से निजात पाने के लिए कई बार शिकायत भी किया पर अनसुना कर दिया गया ।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…