*बेटे की लाश के लिए भूख हड़ताल पर बैठी बूढ़ी माँ*

*बेटे की लाश के लिए भूख हड़ताल पर बैठी बूढ़ी माँ*

*अगस्त रविवार 9-8-2020*

हत्या के डेढ महीने बाद भी पुलिस बेटे की लाश नही तलाश पाई तो बेबस माँ अपने घर के बाहर ही भूख हड़ताल पर बैठ गई।
घटना कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के फाजलपुर की है जहां आईटीआई छात्र रूपक को 25 जून को फाजलपुर स्थित घर से कुछ दोस्त बुलाकर ले गए थे। दोस्तों ने रोहटा क्षेत्र में किनौनी गांव के ईंट भट्ठे पर गोली मारकर रूपक की हत्या कर दी और फिर फरसे से लाश के टुकड़े कर बोरवेल के पाइप में डाल दिया था।
पुलिस आरोपी दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और कई दिन तक रूपक की लाश को बोरवेल में तलाशने की कोशिश की‚ लेकिन लाश नही मिली। मामले में परिजन एसएसपी से लेकर कमिश्नर तक से गुहार लगा चुके हैं लेकिन अभी तक की की लाश बरामद नही हो सकी है।
इसी को लेकर शनिवार को रूपक की माँ अपने घर के बाहर ही भूख हड़ताल पर बैठ गई है। उनका कहना है कि कम से कम उन्हे बेटे की लाश तो दे दी जाए ताकि वो उसका अंतिम संस्कार कर सके। रूपक की माँ ने कहा है कि जब तक बेटे की लाश नही मिलेगी तब तक वो भूख हड़ताल पर रहेगी।