गंदगी मुक्त भारत अभियान को पूर्ण सफल बनायें-डीएम…
ई-चैपाल के माध्यम से जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से अभियान को सफल बनाने का किया आह्वान…
कासगंज: 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत 08 अगस्त से 15 अगस्त 2020 तक साप्ताहिक गंदगीमुक्त भारत अभियान संचालित किये जाने के सरकार द्वारा निर्देश दिये गये हैं। अभियान की शुरूआत जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा ग्राम प्रधानों के साथ ई-चैपाल लगाकर की गई। जिसमें ग्राम प्रधानों से गंदगी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के सम्बन्ध में चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी के सहयोग से जिले की समस्त ग्राम पंचायतों को साफ सुथरा और सुन्दर बनाना है। स्वच्छता कार्यक्रम में प्रदेश में पहले से अच्छा प्रदर्शन करना है। समस्त सार्वजनिक स्थानों और मार्गों को साफ सुथरा रखें। कूड़े और घूरे के ढेर नहीं दिखना चाहिये। नालियों और गलियों में जलभराव व गंदगी न हो। शौचालयों और पंचायत भवनों का निर्माण कार्य शीघ्रता से पूरा करायें। विशेषकर गंगा किनारे की समस्त ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक स्थलों, विद्यालयों, पंचायत भवनों, स्वास्थ्य केन्द्रों व शासकीय भवनों के पास अनिवार्यरूप से दो दो डस्टबिन रखवाना सुनिश्चित करें।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 09 अगस्त को ग्राम प्रधानों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का एकत्रीकरण तथा पृथकीकरण अभियान चलाया जाना है। 10 अगस्त को सामुदायिक भवनों की साफ सफाई एवं पुताई में श्रमदान, 11 अगस्त को स्वच्छ भारत मिशन सम्बन्धी सन्देशों की वाल पेंटिंग का अभियान, 12 अगस्त को श्रमदान कर वृक्षारोपण, 13 अगस्त को कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों का आॅनलाइन पेंटिंग कम्पटीशन व कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों का गंदगी मुक्त भारत अभियान विषयक निबन्ध प्रतियोगिता, 14 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की सफाई एवं सेनेटाइजेशन तथा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आमसभा में ओडीएफ प्लस गांव की घोषणा की जानी है। जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं सहायक विकास अधिकारियों को भी निर्देश दिये हैं कि तिथिवार कार्यक्रम सुझावात्मक हैं। विकासखण्ड अपनी क्षेत्रीय सुविधा व अभिनव प्रयासों के अनुसार कोविड-19 के दृष्टिगत यथावश्यक वर्चुअल प्लेटफार्म का उपयोग करते हुये कार्यक्रम संचालित कर अभियान को सफल बनायें।
ई-पंचायत में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, पीडी डीआरडीए रामायण सिंह यादव, डीपीआरओ शहनाज अंसारी सहित समस्त ग्राम प्रधानों, ग्राम सचिवों, एडीओ पंचायत, कन्सलटेंट एवं खण्ड प्रेरकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इसके अतिरिक्त जिले में कोविड-19 महामारी के संक्रमण को नियंत्रित करने तथा संचारी रोगों की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी के निर्देशानुसार समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक रूप से स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई कार्य एवं सेनेटाइजेशन कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा पूरे अभियान की सघन माॅनीटरिंग की गई।
पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…