पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए अभियुक्त गिरफ्तार…
उधम सिंह नगर चौकी प्रतापपुर, थाना-नानकमत्ता पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए हाल निवासी कच्ची खमरिया प्रेम सिंह s/o जसवंत सिंह ,निवासी कच्ची खमरिया, थाना -नानकमत्ता को भट्टी चलने की सूचना पर दबिश दी गयी। जिस पर अभि0ग0 उपरोक्त को पुलिस द्वारा मौके से गिरफ्तार किया गया। लगभग 5000 ली0 लहन मौके पर नस्ट किया गया।मौके से शराब कशीदगी के उपकरण 1 लोहे के ड्रम ,मटकी,पाइप,कनस्तर,आदि के अलावा लगभग 95 ली0 कच्ची शराब खाम बरामद हुई व जिसे कब्जा पुलिस लिया गया।जिसके खिलाफ 60(2)EX ACT का अभियोग थाना नानकमता में पंजीकृत कराया गया।
पुलिस टीम:–
1-si.श्री राजेन्द्र पन्त(ic/rop)
2-cons. 08लोकेश तिवारी
3-cons.674 राज कुवर।
पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट…