भीषण गर्मी में रात भर बिजली रहती है गुल,दिन में भी लोग परेशान…
बरेली/उत्तर प्रदेश गांव में भरपूर बिजली देने की सरकार की कोशिशों पर बिजली विभाग पलीता लगा रहा है एक तरफ सरकार कस्बों,शहरों,गांवों में भरपूर बिजली देने का काम कर रही है। तो दूसरी तरफ बिजली विभाग के अफसर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे। कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में लगभग एक सप्ताह होने जा रहा है। कभी दिन में लाइट आ गई तो रात भर गुल रहती है यार रात में लाइट आ गई तो दिन भर गुल रहती है। बिजली की आंख मिचौली का खेल बराबर एक सप्ताह से चल रहा है। जनता की शिकायत कोने में रख कर बिजली विभाग अपनी मनमानी से काम करते हैं वोल्टेज भी इतने कम आते हैं कि लोग परेशान हो जाते हैं घरों के पंखे कूलर लाइट आदि सामान पूर्ण तरीके से काम नहीं कर पाते हैं,लोग सोचते हैं कि चलो दिन में लाइट नहीं आ रही है तो रात को आ जाएगी जिससे आराम से सो सकेंगे। कस्बे के लोग अपने अपने घरों के आगे बैठकर बिजली के आने का इंतजार करते हैं। कस्बे के साथ-साथ कुछ गांव भी अंधेरे की मार झेल रहे हैं। पूरी रात अंधेरे में ही चली जाती है गांव की जनता को सबसे ज्यादा डर सांप बिच्छू और मकोड़ों आदि का लगा रहता है। लोगों ने सरकार द्वारा दिए गए मुफ्त बिजली कनेक्शन तो करवा लिए लेकिन बाद में बिजली नहीं मिल पा रही है।एसडीओ ने बताया कि ज्यादा वोल्टेज का भार बढ़ने से ट्रांसफार्मर खराब हो गया वोल्टेज भार बढ़ने से और ज्यादा दिक्कत आ सकती है। लेकिन दो ट्रांसफार्मर खराब हुआ उसको बदल कर दूसरा आ रहा है जल्द से जल्द व्यवस्था ठीक हो जाएगी
संवाददाता-इमरान खान(अरशद पठान) की रिपोर्ट…