राम मंदिर शिलान्यास के उपलक्ष में मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह ने 51 किलो लड्डू बांट कर जाहिर की खुशी…
मोहनलालगंज करोड़ों हिंदुओं की आस्था का प्रतीक माने जाने वाले भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए बुधवार को भूमि पूजन की विधी संपन्न हो गई। शुभ मुहुर्त के अनुसार बुधवार दोपहर ठीक 12:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी ने रजत शिलाओं से मंदिर की आधारशिला रखी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास और संघ प्रमुख मोहन भागवत मंच पर विराजे। इस भूमिपूजन के दौरान वहाँ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संचालक मोहन भागवत और महंत नृत्य गोपाल दास महाराज व अन्य लोग मौजूद रहें।
भूमि पूजन पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुधांशु सिंह ने मण्डल कार्यालय पर 51 किलो लड्डू बाँटकर खुशी ज़ाहिर की। मण्डल अध्यक्ष सुधांशु सिंह ने बताया कि कई पीढ़ियां चली गईं इस क्षण के इंतजार में, काफ़ी समय तक संघर्ष चलता रहा और आज माननीय प्रधानमंत्री जी की कोशिश के चलते यह संभव हो पाया है। इसके लिए हम सब उनका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट