बीमार व हाथ में वीगो : लॉकडाउन में ड्यूटी निभाने वाले कोतवाल की भावभीनी विदाई…
रायबरेली 03 अगस्त। किसी ने सच ही कहा है कि “आंसू इंसानी जज़्बातों का वो हिस्सा हैं” जो ग़म और ख़ुशी, दोनों ही स्थितियों में गिरते हैं। कुछ ऐसा ही देखने को मिला सलोन कोतवाल रहे बृजमोहन की विदाई समारोह में। दरअसल में सलोन कोतवाल बृजमोहन की विदाई समारोह में हर किसी की नम आँखे इस बात की गवाह थी कि उनका जाना पुलिस कर्मियों को खल गया। यह बात अलग रही कि एक मामूली घटना में सलोन कोतवाल बृजमोहन पर सस्पेंड की कार्यवाही की गई है। जो किसी के गले नही उतर रहा है। लेकिन उनका जाना क्षेत्र की जनता को भी अखर गया। बता दें कि जनवरी के पहले सप्ताह में सलोन कोतवाली का चार्ज लिए बृजमोहन का स्वभाव जनता के प्रति परिवार की तरह था। यही नहीं लॉक डाउन में बीमार रहते हुए भी हाथ में वीगो लगाकर डियूटी को ईमानदारी से ही नहीं बल्कि फर्ज मानकर निभाया था। विदाई समारोह के दौरान मौजूद लोगों के मुंह से सिर्फ यही निकल रहा था कि कोतवाल बृजमोहन सिंह जैसा जिम्मेदारी और फर्ज निभाने वाला शायद ही कोई पुलिसकर्मी उनके बीच में आएगा। सामाजिक व बुद्धिजीवी लोगों का मानना है कि बृजमोहन सिंह अक्सर फरियादियों की तहरीर पर त्वरित निस्तारण करने का प्रयास करते रहे हैं। शनिवार को नवागन्तुक थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी, उपनिरीक्षक विवेक त्रिपाठी, शुभम यादव, अलाउद्दीन, दुर्गाप्रसाद, संजय शर्मा, प्रदीप सिंह आदि पुलिस कर्मियों ने फूल-माला पहना कर उनका विदाई करते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…