पांच के खिलाफ वनरक्षक ने दिया तहरीर, पुलिस जांच मे जुटी…
रायबरेली 29 जुलाई। ऊंचाहार कोतवाली के गांव जुगराजपुर मजरे कोटिया चित्रा मे अवैध कटान महुआ की बाग मे हरे महुआ के पेड़ो के होने की सूचना पर वनरक्षक दिनेश चन्द्र गुप्ता ने छापा मारा जहां पर अवैध दो महुआ के पेड़ के कटान होने की पुष्टि हुई। जिसमे वनरक्षक ने कोतवाली मे जमुनापुर निवासी अपंजीकृत ठेकेदार महुआ के पेड़ बेंचने वाले गोकना, गांव कोटिया चित्रा के एक एक व दैनिक मजदूर गांव सवांपुर नेवादा, गांव पचखरा के एक एक को नामजद किया गया है। जिसमे मौके से महुआ के कटे बोटे, आरा, कुल्हाड़ी आदि मौके से बरामद हुआ है।कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि तहरीर मिली है जांच किया जा रहा है।हलाकि समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नही किया गया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…