*अनलाॉक-3 की गाइडलाइन जारी, 5 अगस्त से रात का “कर्फ्यू” हटेगा…..*
*स्कूल-कालेज 31 अगस्त तक बंद रहेंगे: अंतरराष्ट्रीय उड़ानें व मेट्रो भी अभी नहीं चलेगी*
*लखनऊ में आज मिले 262 पाॅजिटिव, मृतकों की संख्या 88 हुई*
*लखनऊ।* राजधानी लखनऊ में जहां कल 247 पाॅजिटिव मिले थे, वहीं आज 262 पाॅजिटिव मिले हैं। राजधानी में कोरोना से अब तक 88 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक की पत्नी की भी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।
राजाजीपुरम में आज दिन में मिनी स्टेडियम, शहनाई गेस्ट हाउस एवं बाॅथम पैलेस में हुई कोरोना की जांच में 39 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई।
*पार्क और सिनेमा हाल भी अभी नहीं खुलेंगे…..*
दूसरी ओर केंद्र सरकार ने अनलाॅक-3 की गाइडलाइन जारी कर दी है, जिसके अनुसार 31 अगस्त तक देश में सभी स्कूल-कालेज बंद रहेंगे। सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, पार्क, बार एवं आॉडिटोरियम भी अभी बंद रहेंगे। योग और जिम 5 अगस्त से मानकों का पालन करते हुए खोलें जा सकेंगे।
किसी भी तरह के सामाजिक व राजनैतिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी। अंतरराष्ट्रीय उड़ानें एवं मेट्रो रेल सेवा फिलहाल अभी बंद रहेगी। कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक में लाॅकडाउन लागू रहेगा। देश भर में यात्रा के लिए किसी विशेष परमीशन की जरुरत नहीं होगी। 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गो एवं बच्चों और गर्भवती महिलाओं को घर में ही रहने की सलाह दी गई है।
*”हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,*