आवश्यक बैठक बुलाई भन्ते आनंद तिस्स ने…

आवश्यक बैठक बुलाई भन्ते आनंद तिस्स ने…

मथुरा:महावन के समीप प्रेमनगर खुर्द स्थित पंचशील विकास समिति (रजि) के तत्वाधान में एक आवश्यक बैठक बुलाई इस बैठक का मुख्य उद्देश्य समिति द्वारा बौद्ध मंदिर रख रखाव ,वार्षिक कार्यक्रम, धार्मिक विचारधारा को लेकर था ।सभी बुद्ध अनुयायियों ने कोराना जैसी विकट परिस्थितियों पर भी चर्चा की।सभी ने इस वैश्विक महामारी को लेकर चिंता जताई।फिर समिति द्वारा नए पदाधिकारियों का गठन हुआ एवं बौद्ध मंदिर परिसर के रखरखाव व संचालन में सुगमता को लेकर था इस समिति की बैठक में भारतीय बौद्ध महासभा इकाई मथुरा एवं द बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों के साथ-साथ अन्य बुध अनुयायियों ने भाग लिया बैठक की अध्यक्षता भंते आनंद तिस्स महाथेरा व संचालन अध्यापक उमेश पाल ने की। इस बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया जैसे कि बुद्ध मंदिर परिसर की संपत्ति पर मथुरा न्यायालय में चल रहे विवाद पर चर्चा हुई बौद्ध धर्म गुरुभंते ने बताया कि पंचशील विकास समिति की कार्यकारिणी मात्र 5 वर्षों के लिए होती है वह समय पूरा हो चुका है अब नई कार्यकारिणी की जरूरत है हम इसको लेकर आज इस बैठक में चर्चा कर रहे हैं और पदाधिकारियों को अपनी अपनी जिम्मेदारियां सौंपी।

नए पदाधिकारियों में अध्यक्ष का पद भगवानदास बौद्ध ग्राम खप्परपुर को मिला और वरिष्ठ उपाध्यक्ष का पद पर बनी सिंह को मनोनीत किया।

इस बैठक में के पी सिंह एडवोकेट, जे पी मौर्याएडवोकेट,डॉ बी एल बोरा,डॉ सतीश चंद्र,अनिल बघेल,छत्रपाल,सुनील गोहनपुर वाले,सूरज,मोतीलाल,ईश्वरी प्रसाद,प्रवक्ता राजेन्द्र सिंह,सुनील कुमार कर्दम कवि, समस्त प्रेमनगरवासी शामिल हुए।।

पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…